सीएम योगी ने फहराया तिरंगा
लखनऊ- आज पूरा देश गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जश्न में डूबा हुआ है। देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में देशभक्ति से लबरेज रंगारग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इसी पावन बेला पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने झंडा फहराया गया। झंडा फहराने के बाद सीएम योगी ने देशवासियों को 73 वें गणंतत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये अपना उद्बोधन भी दिया।
भारत सबसे जीवंत लोकतंत्र
अपने आवास पर में झंडा फहराने के बाद अपने संबोधन में सीएम योगी ने बताया कि किस तरह से भारत कि अर्थव्यवस्था पूरे विश्व में एक मिसाल के रूप में सामने आई है, उन्होने कहा कि आज हमारा देश भारत आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर सीएम ने देश के शहीदों को भी नमन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया में भारत ने अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि भारत सबसे जिवंत लोकतंत्र है, जो दुनियाँ में अपने आप में एक मिशाल है।