कोर्ट की अवहेलना मामले में दरोगा को जेल!

आदेश का नहीं किया पालन तो मिली सजा

अमरोहा-कोर्ट के आदेश की अवहेलना एक दरोगा को कितनी महँगी पड़ सकती है, ये शायद दरोगा साहब ने  भी सोचा नहीं था। जी हाँ कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने का एक ऐसा ही मामला जनपद की स्थानीय अदालत से सामने आया है जिसमें कोर्ट ने दरोगा को एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही कोर्ट ने डीजीपी और एसपी अमरोहा को पत्र भेजकर विवेचक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये हैं।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल जिस मामले में कोर्ट ने दरोगा को एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने का हुक्म दिया है, वो मामला जनपद के ही रहरा थाना क्षेत्र का है। इस मामले में दहेज उत्पीड़न दुष्कर्म व गर्भपात का मुकद्मा पंजीकृत किया गया  है। अदालत ने सुनवाई से पहले दो बार विवेचक को केस डायरी के साथ अपना पक्ष रखने का नोटिस जारी किया था। दो बार नोटिस जारी होने के बाद भी विवेचक अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ, जिसके बाद ऐडीजे प्रथम अमरोहा अहमद उल्ला खाँ ने विवेचक आरपी यादव को अदालत के आदेश की अवहेला का दोषी मानते हुये जिले के एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

 

 

About Post Author