रिपोर्ट-प्रमोद दिक्षित
उत्तर प्रदेश,इटावा। इटावा नगर निकाय चुनाव में इटावा से समाजवादी पार्टी ने पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता उर्फ संटू की पत्नी ज्योति गुप्ता को चुनाव मैदान मै उतारा था। जिसके बाद ज्योति गुप्ता ने नगर पालिका परिषद इटावा से भारी जीत हासिल की। जीत हासिल करने के बाद नगर पालिका प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर रामगोपाल यादव को आना था लेकिन किसी कारण वश इस कार्यक्रम में नहीं हो सके शामिल।
ज्योति गुप्ता ने शपथ ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले उन्होंने इटावा की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा की हमने जो शपथ ली है कि हम जनता के हर सुख दुख में साथ रहेंगे और जनता की समस्या को प्राथमिकता देते हुए उनकी समस्या का निवारण करेंगे। जो हमारे पति के समय में नगर पालिका में कार्य हुए है अबकी बार उससे भी ज्यादा कार्य हम कराएंगे। महिलाओं की हर समस्या को सबसे पहले सुलझाने का काम करेंगे ।