KNEWS DESK- राजस्थान विधानसभा में सदन की चर्चा के दौरान विधानसभा सदस्य को पाकिस्तानी-पाकिस्तानी कहने के बाद हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गई। शुक्रवार को सदन में नगरीय विकास और स्वायत्त शासन की माँगों पर चर्चा हो रही थी। कांग्रेस की तरफ से विधायक रफीक खान माँगों को लेकर अपनी बात सदन में रख रहे थे, तभी भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने पाकिस्तानी-पाकिस्तानी नारा लगाना शुरू कर दिया।
कांग्रेस विधायक रफीक खान ने जैसे ही अपनी बात रखते हुए शेर पढ़ा, ‘जो खानदानी रईस हैं, मिजाज रखते हैं नरम अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई-नई है’ इस शेर पर गोपाल शर्मा ने पाकिस्तानी-पाकिस्तानी नारा लगाना शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य कांग्रेस के सदस्यों के विरोध जताते हुए गोपाल शर्मा से अपना बयान वापस लेने की माँग करने लगे।
सदन में बढ़ती गर्मी और हंगामे को देखते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल खुद उठकर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के पास गए और उन्हें शांत कराया। इस हंगामे के बीच कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही बाधित रही।
सभापति को करना पड़ा हस्तक्षेप
हंगामा बढ़ते देख सभापति को हस्तक्षेप करना पड़ा। सभापति ने कहा कि विधानसभा में इस तरह की टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जाना चाहिए। लगातार बढ़ते विवाद को देखते हुए विधानसभा सभापति ने हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो सकी।