गुजरात- बागेश्वर धाम बाबा यानी सुर्खियों में रहने वाले धीरेन्द्र शास्त्री इस समय गुजरात के दौरे पर हैं| सूरत में बेहतरीन कार्यक्रम करने के बाद अब अहमदाबाद बागेश्वर बाबा गए तो वहां बारिश के कारण आखिरी समय पर कार्यक्रम की जगह बदले जाने से दिव्य दरबार फीका रहा था, लेकिन इसके दौरान गुजरात में बागेश्वर बाबा के बयानों को लेकर तकरार सामने आ रही है| यह विवाद उनके सूरत के बयान को लेकर हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान को भी हिंदू राष्ट्र बनवाने की बात कही थी| इसी बयान के दौरान बागेश्वर धाम बाबा ने कहा था कि हम तुम्हें हनुमान देने आए हैं| गुजरात के रहने वाले डॉ. पराग ने उनके इस बयान पर नाराजगी जताते हुए लिखा है, जेब से हनुमान देने आएं हैं, भाषा-विचारों की शुद्धि करो बाद में दरबार|धीरेन्द्र शास्त्री इससे पहले गुजरात के लोगों को पागल कहकर संबोधित करने की वजह से विवाद में आए थे| हालांकि बागेश्वर ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि पागलों का मतलब जिसने भगवान को पा लिया से है|
गुजरात के विश्व विख्यात रामकथाकार मोरारी बापू ने बाबा बागेश्वर से दूरी बना ली थी| लेकिन आज धीरेंद्र शास्त्री गुजरात के जिस क्षेत्र में अपना दिव्य दरबार लगा रहे हैं वहां मोरारी बापू का खासी प्रतिष्ठा है|राजकोट में धीरेंद्र शास्त्री 1 और दो जून को दरबार लगाने के बाद 3 जून को वडोदरा में दरबार लगाएंगे| धीरेंद्र शास्त्री अपने गुजरात प्रवास में धार्मिक स्थानों पर भी जा रहे हैं| बाबा बागेश्वर सूरत के बाद बनासकांठा स्थित अंबाजी के दर्शन करने गए थे इतना ही नहीं राजकोट पहुंचने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने सोमनाथ के दर्शन किए थे|
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जब गुजरात दौरे का ऐलान किया था तो सबसे पहले राजकोट से विवाद सामने आया था| राजकोट के बैंकर और सहकारी क्षेत्र के अग्रणी पुरुषोतम पिपालिया ने बागेश्वर बाबा को चैलेंज दिया था|वैसे तो आयोजन समिति से बातचीत के पश्चात् उनके तेवर बदल गए थे, लेकिन राजकोट के विज्ञान जाथा नाम की संस्था चलाने वाले डॉ. जयंत पंड्या अभी भी बाबा का विवाद कर रहे हैं| गुजरात प्रवास के आखिरी पड़ाव में धीरेंद्र शास्त्री एक इस्कॉन ग्रुप की एक फैक्ट्री का भी उद्घाटन करेंगे| यहां पर उन्होनें फैक्ट्री के कर्मचारियों और मजदूरों से मिलने का प्रोग्राम बनाया है|