सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने करहल से कराया नामांकन, पहली बार लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव

सपा सुप्रीमों ने करहल से भरा पर्चा

मैनपुरी- प्रदेश में बजी चुनावी रणभेरी के बीच सूबे के सियासी रण में पूरे दमखम के साथ उतर चुके सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव अपने समर्थकों के साथ मैनपुरी जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे और विधानसभा चुनाव हेतु अपना पर्चा दाखिल किया। उनके नामांकन के दौरान उनके चाचा रामगोपाल यादव वहाँ पहले से ही मौजूद थे। चाचा रामगोपाल के अलावा अखिलेश यादव के नामांकन के दौरान उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव व सपा एमएलसी उदयवीर सिंह भी मौजूद रहे।

पिता का संसदीय क्षेत्र है मैनपुरी

आपको बताते चलें कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव जिस करहल सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं,  वो उस मैनपुरी जनपद में जहाँ से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव सांसद हैं। ये सीट हमेशा से मुलायम सिंह यादव का गढ़ मानी जाती है। ऐसे में ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव के लिये इस सीट पर जीतना कोई बड़ी बात नहीं है, वो यहां आसानी से जीत सकते हैं, उधर ये सीट यादव बहुल भी मानी जाती है, जो कि सपा सुप्रीमों के लिये एक और प्लस प्वाइंट साबित होने वाला है। फिलहाल अब जनता को तय करना कि वो सपा सुप्रीमों को विधानसभा चुनाव में पास करती है या नहीं।

About Post Author