लोकसभा चुनाव 2024 : अजित पवार ने स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल समेत कई बड़े नेताओं को किया शामिल

KNEWSDESK-  लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है, 7 चरणों में चुनाव होने हैं। सारी पार्टियां  चुनावी रैली को लेकर तैयारी कर रहीं हैं। इसी बीच अजित पवार वाली एनसीपी ने स्टार कैंपेन की सूची जारी कर दी है। इसमें अजित पवार , छगन भुजबल , दिलीप वलसे पाटिल , प्रफुल्ल पटेल , का नाम शामिल हैं।

स्टार प्रचार की लिस्ट में  अजित पवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, एनसीपी प्रफुल्ल पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, एनसीपी चेतन तुपे, विधायक ,नितिन पवार, विधायक ,राजेंद्र शिंगणे, विधायक ,दत्तात्रय भरणे, विधायक ,सतीश ,चव्हाण, एमएलसी ,उमेश पाटिल ,नजीब मुल्ला ,सूरज चव्हाण ,कल्याण अखाड़े , सुनील मग , समीर भुजबल, इदरीस नाइकवाडी ,केके शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, एनसीपी ,सैयद ,जलाउद्दीन, राष्ट्रीय महासचिव, एनसीपी ,बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री, महाराष्ट्र सरकार ,रूपाली चाकणकर  इसके अलावा अमोल मिटकारी, एमएलसी ,छगन भुजबल, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार ,दिलीप वाल्से पाटिल, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार ,रामराजे ,नाइक निंबालकर, विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ,धनंजय मुंडे, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार ,हसन मुशरिफ, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार ,धर्म राव बाबा अत्राम, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार ,अनिल भाईदास पाटिल, मंत्री, महाराष्ट्र सरकार, अदिति तटकरे, मंत्री, विक्रम काले, एमएलसी,  चेतन तुपे, विधायक, नितिन पवार, विधायक , राजेंद्र शिंगणे, के नाम हैं।   शिंदे ने भी स्टार कैंपेन की लिस्ट जारी की थी इनकी लिस्ट में पीएम मोदी और अमित शाह का नाम शामिल हैं।

महाराष्ट्र में सीटों का समीकरण

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में48 लोकसभा सीटें हैं। वहीं बीजेपी 28 सीटों पर चुनाव मैदान में उतर सकती है। वहीं शिंदे वाली शिवसेना को 14 सीटें मिल सकती है। साथ ही अजित पवार वाली एनसीपी को 5 सीटें दी जा सकती हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय समाज पार्टी के लिए भी एक सीट छोड़ी जा सकती है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि एमएनएस को भी एक सीट मिल सकती है। हालांकि सीटों का बंटवारा हो गया है। अभी ऐलान होना बाकी है।

About Post Author