विवादों से घिरने के बाद बदले अबू आजमी के सुर, छत्रपति संभाजी महाराज को बताया पराक्रमी

KNEWS DESK- औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के बाद सपा विधायक अबू आजमी का हुआ विरोध और मिली धमकी के बाद सपा विधायक के सुर बदले नजर आ रहे हैं। महाराष्ट्र के सपा विधायक के विवादित बयान देने के बाद विधानसभा से निलंबित कर दिया गया था। निलंबित सपा विधायक ने मंगलवार को छत्रपति संभाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी और छत्रपति संभाजी महाराज को पराक्रमी योद्धा बताया।

निलंबित सपा विधायक ने एक्स पर लिखा कि स्वराज के दूसरे छत्रपति, पराक्रमी योद्धा, धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के शहादत दिन पर विनम्र श्रद्धांजलि। अबू आजमी ने अपने सुर बदलने के साथ ही विधानसभा से निलंबन को रद्द करने की भी गुहार लगा रहे हैं। अबू आजमी ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर अपना निलंबन वापस लेने का अनुरोध भी किया है, पर अभी तक विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

विदित हो कि औरंगजेब को लेकर अबू आजमी ने कहा था, औरंगजेब के शासनकाल में भारत की सीमा अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमार) तक पहुंच गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब एक क्रूर प्रशासक नहीं था और उसने कई मंदिर बनवाए थे।

अबू आजमी के इसी बयान के बाद सियासी उबाल आया था और सभी जगह उनके बयान की कड़ी निंदा हो रही थी और उनको धमकियाँ भी मिली थी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.