लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद मेरठ पहुंचे अरुण गोविल, बोले – “राजनीति नहीं आती न ही राजनीति करेंगे”

रिपोर्ट – राजू शर्मा 

मेरठ – भाजपा से मेरठ−हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद मंगलवार को अरुण गोविल मेरठ पहुंचे । जहाँ पहुँचने पर श्रीराम के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया गया |

रामायण से प्यार ही सिखा है प्यार से ही जनता की सेवा करेंगे – अरुण गोविल

बता दें कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीराम ने कभी भी सियासत नहीं की थी इसलिए वह भी राजनीति करने नहीं आए हैं| उन्होंने रामायण से प्यार ही सिखा है प्यार से ही जनता की सेवा करेंगे और उसी से सभी का दिल भी जीतेंगे, उन्हें राजनीति नहीं आती न ही राजनीति करेंगे। नाराज दावेदारों कार्यकर्ताओं के बारे में कहा कि भाजपा में सभी साथ मिलकर चलते हैं, वह सभी का प्यार से विश्वास हासिल करेंगे। मेरठ में रहकर सेवा करने के सवाल पर कहा कि वह मेरठ के ही हैं, समय आने दीजिए।

मेरठ के रण में भाजपा ने क्यों लगाया 'राम' पर दांव? - BJP give loksabha ticket to arun govil from Meerut seat -उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ कई बार आए नजर 

विगत 22 जनवरी को अयोध्या में अरुण गोविल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के साथ कई बार नजर आए। एक दिन पहले जब अरुण गोविल पीत वस्त्र धारण कर अयोध्या की सड़कों पर निकले तो जनता ने उनका स्वागत प्रभु राम के रूप में ही किया था। रामनगरी में देश भर के संतों, उद्योगपतियों एवं अभिनेताओं को शीश नवाते देखा गया। तभी से माना जा रहा था कि भाजपा इस लहर का चुनावी लाभ अवश्य लेगी।

About Post Author