गर्मियों के मौसम में चाहिए सुकून? जाएं कैरन वैली – जहां हसीन वादियां करेंगी आपका स्वागत, भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसा ये अनोखा गांव

KNEWS DESK- गर्मियों की छुट्टियों का मौसम आ चुका है और ऐसे में हर कोई परिवार संग कहीं घूमने का प्लान बना रहा है। शिमला, मनाली, मसूरी या नैनीताल जैसी जगहें अकसर टॉप चॉइस होती हैं, लेकिन अब ये डेस्टिनेशन बहुत ज्यादा भीड़-भाड़ से भर चुकी हैं। अगर आप भीड़ से दूर, किसी शांत, खूबसूरत और कम प्रसिद्ध हिल स्टेशन की तलाश में हैं, तो कैरन वैली आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है।

कैरन वैली जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित है। यह गांव भारत और पाकिस्तान की सीमा (LoC) के बिल्कुल पास बसा है। हाल ही में इसे टूरिज्म के लिए खोला गया है और अब पर्यटक इस छुपे हुए स्वर्ग को एक्सप्लोर करने पहुंचने लगे हैं।

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसा अनोखा गांव

कैरन गांव की खासियत यह है कि इसके एक तरफ भारत है और दूसरी ओर पाकिस्तान। दोनों ओर से बहती है एक ही नदी – किशनगंगा। कुछ साल पहले तक दोनों ओर के लोग एक-दूसरे को देख भी सकते थे और हल्की-फुल्की बातचीत भी होती थी। आज भले ही सुरक्षा कारणों से आवागमन सीमित है, लेकिन लोगों की यादें और भाईचारे की भावना अब भी ज़िंदा है।

क्यों जाएं कैरन वैली?

यह जगह उन लोगों के लिए स्वर्ग है जो भीड़ और शोर-शराबे से दूर, शांति और प्रकृति की गोद में समय बिताना चाहते हैं। यहां ना कारों की आवाज़ है, ना ट्रैफिक की भीड़। बस है तो सिर्फ पहाड़ों की हरियाली, बहती नदी की कलकल और पक्षियों की चहचहाहट। यहां के लकड़ी से बने पारंपरिक घर, खेतों में काम करते लोग और बैकग्राउंड में खड़े ऊंचे-ऊंचे पहाड़, आपको किसी फिल्म के सीन जैसा अनुभव देंगे।

किशनगंगा नदी – घाटी की जान

कैरन वैली के बीच से बहती किशनगंगा नदी इस जगह की खूबसूरती को चार चांद लगा देती है। नदी का साफ, ठंडा और नीले रंग का पानी ऐसा लगता है मानो किसी विदेशी हिल स्टेशन में हों। इसके किनारे बैठकर सूर्यास्त देखना एक यादगार अनुभव बन सकता है।

कैसे पहुंचे कैरन वैली?

  • नजदीकी एयरपोर्ट: श्रीनगर (लगभग 110 किमी दूर)
  • श्रीनगर से कुपवाड़ा: टैक्सी या लोकल ट्रांसपोर्ट
  • कुपवाड़ा से कैरन वैली: पहाड़ी रास्तों से गाड़ियों द्वारा पहुंचा जा सकता है

ध्यान देने वाली बात ये है कि चूंकि यह जगह LoC के पास है, इसलिए यहां जाने के लिए विशेष परमिट और स्थानीय गाइड की सहायता ज़रूरी होती है। अगर आप इस बार गर्मियों की छुट्टियों में कुछ नया और सुकून भरा अनुभव चाहते हैं, तो कैरन वैली जरूर ट्राई करें। यह जगह न सिर्फ प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है, बल्कि फोटोग्राफी और शांति चाहने वालों के लिए भी एक बेस्ट डेस्टिनेशन बन सकती है।