बालों के लिए रामबाण का काम करती है तुलसी, जानें कैसे करें इस्तेमाल

KNEWS DESK-  अधिकतर घर में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। कई लोग अलग-अलग तरह से तुलसी का इस्तेमाल भी करते हैं। आपको बता दें कि ये बालों के लिए काफी फायदेमन्द होता है। यदि इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो यह बालों को तेजी से लंबे होने और हेल्दी रखने में मदद करता है। तुलसी के एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण इसे त्वचा और बालों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हर महिला की चाह होती है कि उसके लंबे और घने बाल हों, जिन्हें वह दिखा सके। तुलसी बालों में चमक लाने का काम भी करती है। आज हम आपको बताएंगे इसको लगाने का सही तरीका जिससे आप इसके फायदे उठा सकें।

तुलसी और प्याज का रस
तुलसी के पत्तों को सुखा लें या फिर इसके पत्तों का एक बड़ा चम्मच पेस्ट तैयार करें| इसमें एक बड़ा चम्मच प्याज का रस मिला लें और दो से तीन बूंद टी ट्री ऑयल डाल लें| इन सबको अच्छे से मिक्स कर लें| अब इस पेस्ट को आपको बालों की जड़ों-जड़ो में काफी अच्छे से लगाना है| फिर आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ देना है|  इसके बाद गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें| यह सफेद बालों को छुपाने और बालों की मजबूती बढ़ाने का काम करेगा| इससे आपके बाल काफी तेजी से लंबे होंगे|
तुलसी और अंडे
अंडा बालों की चमक बढ़ाता है और उन्हें गहराई तक पोषण पहुंचाता है। तुलसी और अंडे का पेस्ट भी तुलसी और प्याज के पेस्ट की तरह ही तैयार किया जाता है हां लेकिन ये ध्यान रखें कि आपको अंडे के सिर्फ पीले पोर्शन का ही यूज  करना है| इसमें भी टी ट्री ऑयल मिलाएं| इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर बालों में लगाएं और  सूखने के बाद गर्म पानी में टॉवेल भिगो कर सिर पर रखें| इसके बाद माइल्ड शैंपू से सिर धो लें| अंडे और तुलसी का यह पेस्ट आपके बालों को मजबूती भी प्रदान करेगा।

About Post Author