प्यार, ब्रेकअप,अलग- अलग शादी और फिर..

27 साल बाद अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड से शादी के सफर को शेयर करते हुए महिला ने बताया, ‘मेरे पति अक्सर मुझे वो समय याद कराते हैं जब हम पहली बार मिले. उन्होंने मुझे एक भीड़भाड़ वाली हॉस्टल की लॉबी में देखा. कुछ ही पल में मैं वहां से चली गई. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि वो मुझे जब तक दोबारा नहीं देख लेते तब तक वो वहां से हटेंगे नहीं. मुझे पहली बार देखने के पंद्रह मिनट बाद उन्होंने मेरे पास आकर मुझसे बात की.’

हम अक्सर सुनते हैं जोड़ियां आसमानों पर बनती हैं. यह कहावत ऐसे ही एक जोड़े पर पूरी तरह फिट बैठती है. वो पहले कॉलेज में मिले, फिर ब्रेकअप हुआ और 27 साल के बाद किस्मत ने उन्हें एक-दूसरे से शादी के बंधन में बांध दिया. हालांकि दोनों का मिलना आसान नहीं रहा बल्कि किस्मत ने उन्हें बहुत बुरा वक्त दिखाकर एक-दूजे का कर दिया. अपनी प्रेम कहानी जब इस महिला ने लोगों को बताई तो इसे सुनकर हर कोई दंग रह गया.

वो कहती हैं, ‘जब हम मिले तो मैं केवल 17 साल की थी. मैं प्यार को समझती थी लेकिन ये बिलकुल अलग अनुभव था. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि जैसे कि ये प्यार, ये भावनाएं बहुत ही ईमानदार और परिवक्व हैं. कुछ समय बाद हम पूरे कैंपस में सबसे बेस्ट कपल के रूप में फेमस हो गए. हम प्रेमी और सबसे अच्छे दोस्त थे. अलग होने से पहले हम छह साल तक साथ रहे.’

महिला ने आगे कहा, ‘मैं उस इंसान के साथ अपने रिश्ते और प्यार को समझ पाती, उससे पहले मेरी 24 साल की उम्र में किसी और से शादी हो गई, 25 साल की उम्र में मैं प्रेग्नेंट हो गई और 26 की उम्र में मेरा तलाक हो गया. मेरे पहले पति के साथ मेरा रिश्ता अच्छा नहीं था. उनके अंदर रिश्ते निभाने का जज्बा ही नहीं था. इस वक्त तक एक सिंगल मदर के तौर पर मुझे रिश्तों और जिंदगी का अनुभव हो चुका था और मुझे मालूम था कि मुझे क्या चाहिए.’

जिंदगी के सभी उतार-चढ़ाव देखने के बाद एक दिन अचानक इस महिला की अपने कॉलेज के ब्वॉयफ्रेंड से मुलाकात हो गई.   महिला ने बताया, ‘ मैं जिन हालात से गुजर रही थी, मेरे कॉलेज का ब्वॉयफ्रेंड भी वैसी ही स्थितियों का सामना कर रहा था. कुछ साल बाद जब उसने मुझे फोन किया और मुझसे दोबारा दोस्त बनने की बात कही तो ये सुनकर मुझे बहुत ही ज्यादा सुकून मिला. क्योंकि मुझे मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक दोबारा मिल रहा था. कुछ साल बाद मेरी दूसरी शादी हुई.  हमारा बेटा हुआ लेकिन उस शादी में भी मुझे निराशा मिली. इस बीच मैं अपने दोस्त से समय-समय पर मिलती थी और मुझे ये जानकर अच्छा लगता था कि वो जीवन में अच्छा कर रहा है.’

‘2016 की शुरुआत में मेरी दूसरी शादी खत्म हो गई. तब तक हमारी दोस्ती गहरी हो चुकी थी. हम अक्सर बातें करते थे और एक-दूसरे को फिर से जानने की कोशिश कर रहे थे. जैसे-जैसे बातचीत बढ़ती गई, हमें एक-दूसरे से फिर से प्यार होने लगा.’

वो कहती हैं, ‘हमें पता था कि हम साथ रहना चाहते हैं और हमने इस बारे में आपस में बात की. हमारे बच्चे छोटे थे इसलिए हम निश्चिंत होना चाहते थे कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. हम अपने इस नए और मैच्योर रिलेशनशिप का भरपूर आनंद ले रहे थे. दो साल तक डेटिंग करने के बाद आखिरकार हम एक हो गए और मुझे मेरा घर मिल गया. हम दोनों रिश्तों में बंध चुके थे. चूंकि हमारे पहले से परिवार थे इसलिए हमें वैसी कोई मुश्किल नहीं हुई जो अक्सर नए जोड़ों के बीच होती है.’

महिला ने बताया ‘हम चाहते थे कि हमारी शादी कुछ इस तरह हो जो वास्तव में हमारे बीच के इस अनोखे मिलन को बयां कर सकें. हमने 90 के हिप-हॉप संगीत के साथ एक पार्टी की और एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं. हमने अपनी शादी की तस्वीरें उस जगह पर खिंचवाई, जहां हम पहली बार मिले थे.’

 

About Post Author