गर्मियों में छिन जाती है होठों की खूबसूरती और धूप से होठ हो जाते है ड्राई, ये उपाए ज़रूर अजमाएं

KNEWS DESK- बढ़ती गर्मियों में धूप से न केवल हमारे चेहरे पर असर पड़ता है बल्कि हमारे होठों को भी नुकसान होता है गर्मी में पानी की कमी से होठ ड्राई हो जाते है, जिससे होठों में दरार आ जाती है, यही नहीं धूप और गर्मी से होठों की खूबसूरती पर भी असर पड़ता है| आज हम आपको कुछ उपाए बतायेंगे जिसे ब्यूटी रूटीन में शामिल करने से आप अपने होठों को मुलायम और गुलाबी बना सकते है|

 

होठों में दरार आने से बचने के लिए हम लिए हल्दी और दूध का पेस्ट होठों पर लगाना चाहिए| हल्दी और दूध दोनों में ही ऐसे गुण होते हैं जो स्किन को नमी देते हैं और रंगत भी निखर में मदद करते हैं|

होठों को गुलाबी और मुलायम बनाने के लिए नींबू और शहद को होठों पर लगा सकते हैं.नींबू में जहां स्किन लाइटिंग गुण होता है, वहीं शहद मॉइश्चर देने का काम करती है. दोनों ही चीजों को मिलाकर होठों पर लगाने के कुछ देर बाद होठों को गीले कपडे से साफ़ कर लेना चाहिये इससे आपके होठ मुलायम हो जायेंगे |

के लिए नारियल के तेल की कुछ बूंद लेकर लिप्स पर मसाज करने से फटे होठों से छुटकारा मिल सकता है नारियल का तेल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है इसे आप अच्छे रिजल्ट के लिए रात में होठों पर लगाकर सो जाएं ये स्किन को सॉफ्ट और मॉइश्चर देने का काम करता है|

होंठ गुलाबी और सॉफ्ट बनाने के लिए अनार के बीज का मास्क लगाएं. अनार के दानों को निकालकर उन्हें पीस कर मलाई के साथ एक पेस्ट तैयार करके होठों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. कुछ देर के बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें. इससे भी आपके होठों की सुंदरता बढ़ सकती है|

About Post Author