ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर की दिखी कड़ी मेहनत, राइडर्स से कृपया शांति से पेश आइए

KNEWS DESK-  जो हमे ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर करते हैं वो बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं| कड़ी धूप हो या तेज बारिश या फिर हो कड़ाके की ठण्ड लेकिन उन्हें अपना काम करना ही पड़ता है| जबकि बरसात में तो कभी-कभी बाइक स्लीप भी हो जाती है लेकिन फिर राइडर्स अपनी मेहनत में कमी नहीं करते हैं|वो कड़ी धूप में भी आप तक फ़ूड डिलीवर कर ही देते हैं लेकिन ऐसे में अगर उन्हें कुछ मिनट देर हो जाए तो आप लोग उनकों कितना कुछ सुना देते हैं| राइडर का दिन अधिकतर खराब ही जाता है| ऐसे ही एक राइडर की वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है| चलिए आपको बताते है कि आखिर ये वीडियो में है क्या…?

वायरल वीडियो को ट्विटर पर IAS अवनीश शरण (@AwanishSharan) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि इस मौसम में इनका ख्याल रखें| इस वीडियो में अप देख सकते हैं कि फूड डिलीवर करने वाला व्यक्ति बाइक किनारे खड़ी करके उस पर खाना खा रहा है|वो पॉलीथीन से ही एक-एक बाईट खाता दिख रहा है| इस दौरान वो आस-पास भी ध्यान दे रहा है| उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उसे डर है कि कोई उसे ऐसे खाते न देख ले|

इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं| यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं|  एक ने लिखा, अगर पेट न होता तो भेंट न होता| दूसरे ने लिखा, ओह दुखद! मेहनतकश व्यक्ति को भूख भी लगती है तो ऐसे। कल से मैं अपने यहां डिलिवरी लेकर आने वाले हर व्यक्ति से पानी और खाना पूछने का प्रण लेता हूं| शायद मेरे अकेले के करने से 2-4 लोग भी करना लगें|

About Post Author