KNEWS DESK- आप अपने शरीर की सफाई का खास ध्यान रखते होगें लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि शरीर के कुछ ऐसे हिस्से भी है जिसकी सफाई का हम खास ध्यान नहीं देते है। शरीर के उन पार्ट्स में काफी ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं| वैसे तो ये शरीर के काफी हिस्सों के साथ है कि वहां बैक्टीरिया होते हैं लेकिन हम उनका ध्यान भी रखते हैं मगर आज हम शरीर के एक हिस्से के बारे में बात कर रहे हैं, जहां हजारों तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं| ऐसे में उस हिस्से की खास सफाई करना भी आवश्यक है तो जानते हैं आपके शरीर से जुड़े कुछ फैक्ट, जिनसे आप अनजान होंगे। शोध में 60 से ज्यादा वॉलिंटियर्स पर रिसर्च की गई, जिसमें ये चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है| जब इनके सैंपल्स की जांच की गई तो उसमें पता चला कि इसमें 2300 से ज्यादा तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं| अगर हर बेली बटन के हिसाब से 67 तरह के बैक्टीरिया हर बेली बटन में पाए जाते हैं| इसमें कई बैक्टीरिया तो ऐसे हैं, जो शरीर के दूसरे हिस्से नाक, गला, बाल में भी पाए जाते हैं. इसके अलावा कुछ बैक्टीरिया काफी अलग थे|
रिसर्च के अनुसार बैक्टीरिया के परिणाम
ये बैक्टीरिया स्किन के इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं लेकिन, अगर बेली बटन की समय से सफाई नहीं की जाए तो यह आपके लिए मुश्किल हो सकती है| ये एक वक्त बाद बदबू का कारण बनते हैं और इससे इंफेक्शन का डर रहता है और संक्रमण का कारण बनता है|