SBI Clerk 2023: SBI ने बढ़ाई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की तारीख, जानें अप्लाई करने की अंतिम तिथि

KNEWS DESK-  बैंक में नौकरी का इंतजार करने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है| पहले आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 7 दिसंबर 2023 थी और अब इसे तीन दिन आगे बढ़ा दिया गया है| ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है| वह आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर 10 दिसंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं|

क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा

एसबीआई में क्लर्क पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट युवा अप्लाई कर सकते हैं| आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष के 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए| इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बैंक की तरफ से पूर्व में जारी विस्तृत नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं|

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के कैंडिडेट्स को 750 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी| जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम, डीईएसएम कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है|

ऐसे करें अप्लाई

♦ SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं|

♦ यहां करियर टैब पर क्लिक करें|

♦ अब जूनियर एसोसिएट टैब पर क्लिक करें|

♦ ऑनलाइन अप्लाई का लिंक क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें|

♦ मांगे गए सभी विवरण को दर्ज करें और फीस जमा करें|

♦ अब फॉर्म सबमिट करें|

About Post Author