डिजिटल डेस्क- झारखंड के रामगढ़ जिले के कुजू क्षेत्र के कर्मा परियोजना में बड़ा हादसा हो गया। सीसीएल के लीज एरिया में अवैध खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है, इस दौरान हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इस अवैध खादान में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने खदान में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चालू कर दिया है। ग्रामीण घटना स्थल से तीन शव को निकालकर हुए फरार, जबकि एक शव को घटना स्थल पर रखकर ग्रामीण कर रहे विरोध प्रदर्शन घटना की सूचना पाकर पुलिस राहत कार्य में जुट गई है ,वहीं सीसीएल अधिकारी अपने बचाव में जुटे हुए हैं।
कोयला चोरी कर रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार कर्मा के महुआ डूंगरी के ग्रामीण शनिवार की अहले सुबह सीसीएल के लीज एरिया कर्मा परियोजना में कोयला चोरी करने पहुंचे थे। इसी दौरान अवैध खनन के दौरान कोयला का एक बड़ा हिस्सा का चाल धंसने से चार लोग दब कर मर गए। घटना की सूचना के बाद आनन फानन में ग्रामीण घटना स्थल पहुंचकर तीन शव को निकालकर फरार हो गए ,जबकि एक शव को ग्रामीण घटना स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सीसीएल की सिक्योरिटी और सीसीएल के अधिकारी के मिली भगत से अवैध कोयले का खदान हो रहा था।
घायलों का चल रहा है इलाज
वहीं, घायलों में इम्तियाज खान की पत्नी रोजिदा खातून (35 वर्ष ), सरिता देवी (40 वर्ष) पति पचू मांझी और अरुण मांझी (22 वर्ष) शामिल है। अरुण की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाबत सूचना पाकर पहुंचे लोगों ने तीन लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर, मलबे में दबे एक व्यक्ति को जेसीबी और शौवेल मशीन से बाहर निकाला गया।