गाजा में मेडिकल कर्मचारियों को बनाया जा रहा निशाना, इजरायल का 200 से अधिक ठिकानों पर हमला

KNEWS DESK- गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायल पर फिलिस्तीनी चिकित्सा कर्मचारियों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जिसके तुरंत बाद इजरायली हमले में एक अन्य एम्बुलेंस पर हमला हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो पैरामेडिक्स घायल हो गए।

हमास के 70 लड़ाको ने शनिवार (7 अक्टूबर) की सुबह हमला किया, जिसमें 40 बच्चों की मौत हो गई। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियाब ने फलस्तीन की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मिस्र, रूस और कुवैत के विदेश मंत्रियों के साथ फोन पर बातचीत की है।

इजरायल का 200 से अधिक ठिकानों पर हमला

इजरायली वायु सेना के दर्जनों लड़ाकू विमानों ने अल-फुरकान पड़ोस में 200 से अधिक ठिकानों पर हमला किया। फुरकान में आतंकवादी हॉटस्पॉट मौजूद था, जहां से हमास अपने हमलों की योजना बनाता था। पिछले 24 घंटों के दौरान इलाके में तीसरा जवाबी हमला और कुल 450 ठिकानों पर हमला।

गाजा पट्टी के पास इजरायल के 3 लाख सैनिक तैनात

इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि हमास के साथ युद्ध के लिए लगभग 300,000 सैनिक अब गाजा पट्टी के पास तैनात कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपनी पैदल सेना, बख्तरबंद सैनिक, हमारे तोपखाने कोर और रिजर्व से कई अन्य सैनिकों को तैनात किया है। अलग-अलग ब्रिगेड और डिवीजन के सैनिक गाजा पट्टी के करीब तैनात हैं। इजरायली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस इस बात की जानकारी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी है।

ये भी पढ़ें-     चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद