MP Election 2023: सीएम शिवराज ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- ‘वह झूठ की दुकान चला रहे हैं…’

KNEWS DESK- बीते मंगलवार को मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर कसा तंज| उन्होंने कहा- राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं लेकिन असल में वह झूठ की दुकान चला रहे हैं| शहडोल के ब्यौहारी में महिला अपराध और आदिवासियों को लेकर वे सिर्फ झूठ बोलकर चले गए|

सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करते हैं लेकिन असल में वह ‘झूठ की दुकान’ चलाते हैं और उन्होंने रैली में भी झूठ बोला है| सभा में राहुल गांधी वास्तव में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकारों के काले कारनामों को गिना रहे थे| क्योंकि पिछले लगभग दो दशकों में बीजेपी सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों और विकास कार्यों के कारण मध्य प्रदेश में समाज का हर वर्ग खुश है|

शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा- कांग्रेस सरकार ने अपने 15 महीने के शासन के दौरान बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों की प्रत्येक महिला को एक हजार रुपये का आहार अनुदान बंद कर दिया| इसके बावजूद राहुल गांधी आदिवासियों के विकास की बात कर रहे हैं| शिवराज ने आगे कहा, राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस ने आदिवासी महिलाओं के अधिकार क्यों छीने? कांग्रेस ने युवाओं को चार हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी फर्जी वादा किया था| राहुल गांधी को अपने झूठ के लिए माफी मांगनी चाहिए|

आपको बता दें, मध्य प्रदेश में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी, जिसके चलते सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं|

About Post Author