चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

KNEWS DESK- अपनी हेल्थ के साथ-साथ आपको अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखना चाहिए| लोग स्किन में निखार लाने के लिए तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स यूज करते हैं लेकिन आपको महंगे प्रोडक्ट्स यूज करने की जरुरत नहीं है| बस आप घर में रखी मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से ही अपनी स्किन को चमकदार बना सकते हैं| चलिए आपको बताते हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करें ?

मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और नींबू के रस को अच्छी तरह मिलाएं| फिर इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें|  इसके बाद ठंडे पानी से धो लें| इसके इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग होने के साथ-साथ आप पिंपल, ड्राई स्किन जैसी समस्याओं से भी निजात पाएंगे|

मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें| अब इसमें चंदन पाउडर और गुलाब जल को अच्छे से मिला लें| इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रहने दें| इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं|

मुल्तानी मिट्टी और दही

इसका फेस पैक को तैयार करने के लिए मुल्तानी मिट्टी पाउडर में दही डालकर अच्छे से मिलाएं| इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें| इस पैक को हफ्ते में कम से कम 2 बार जरुर लगाएं|

About Post Author