फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों द्वारा नारेबाजी करने पर सपा सांसद ने कहा- ‘एएमयू मुस्लिम यूनिवर्सिटी है…’

KNEWS DESK- फिलिस्तीन के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन वाला मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है| जिस पर अब सपा के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपनी राय दी है| उन्होंने कहा- एएमयू मुस्लिम यूनिवर्सिटी है इसलिए 24 घंटे इनकी आंखों में खटकती रहती है|

सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जबकि उस यूनिवर्सिटी के मुकाबले की कोई यूनिवर्सिटी नहीं है| उसके चरित्र पर कोई सवाल नहीं उठा सकते| किसी लड़के ने नारे लगा दिए होंगे, मुझे इसकी जानकारी नहीं है लेकिन हम तो अपने देश के साथ हैं|

आगामी पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर शफीकुर्रहमान ने कहा कि इन राज्यों में बीजेपी की हालत अच्छी नहीं है| वहां पर मुझे उम्मीद है कि जनता बदलाव चाहती है और विपक्ष के गठबंधन की उन राज्यों में जीत होगी| सपा सांसद से पूछा गया था कि गृह मंत्री अमित शाह इन पांचों राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं तो इस पर डॉ बर्क ने विपक्ष की जीत का दावा कर दिया|

सपा सांसद ने सीएम योगी के 500 साल बाद बाबरी मस्जिद वापस ले लेने और सिंध को भी वापस लेने वाले बयान पर कहा, बाबरी मस्जिद तो यहां इन्होंने गैरकानूनी तरीके से अपनी ताकत के बल पर कब्जे में लेकर उसे तोड़ दिया और फिर वहां जबरदस्ती मंदिर बना रहे हैं| इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता| यह कोई कानूनी बात तो हुई नहीं लेकिन पाकिस्तान का सिंध ले लेना आसान बात नहीं है| वहा बहुत टेढ़ी बात है अब ये जाने और वो जाने| वहां का मसला अलग है| यह कोई कानूनी बात तो कर नहीं रहे हैं यह तो अपनी ताकत की बात कर रहे हैं|

About Post Author