दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, ब्राजील में रनवे से बुरी तरीके से फिसला प्लेन

KNEWS DESK- ब्राजील में एक प्लेन लैंड करते हुए अचानक से फिसल गया| इसका काफी खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| यह घटना 12 जुलाई की बताई जा रही है| जब LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर LA 3300 सुबह लगभग 9:20 बजे साओ पाउलो-गुआरुलहोस एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के बाद फ्लोरिअनोपोलिस-हरसिलियो लूज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची|

दिल दहला देने वाला यह वीडियो प्लेन में बैठे एक यात्री के फोन कैद हुआ| प्लेन फिसलने के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई| वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उस समय काफी तेज बारिश हो रही थी और रनवे भी गीला था| वीडियो में स्पष्ट है कि एयरबस  321 को बगल में पिच करते और रनवे के बाईं ओर घास वाले जगह की तरफ फिसल रही है| प्लेन के रिवर्स थ्रस्टर्स कथित तौर पर सक्रिय थे| प्लेन में सवार यात्री जोरों से चिल्लाने लगे  क्योंकि विमान का दाहिना हिस्सा रनवे के हार्ड हिस्से से भिड़ गया था| इसके बाद लैंडिंग पहियों में से एक पहिया फुटपाथ में जाकर फंसा| आपको बता दें कि रनवे के बॉर्डर पर इस्तेमाल करने वाली चीजें कथित तौर पर रनवे पट्टी की तुलना में नरम होती हैं| वीडियो में प्लेन का अगला पहिया रनवे पर मौजूद घास वाले एरिया से टकराने के बाद रूक जाता है|

हादसा होने के तुरंत बाद इमरजेंसी सर्विस को सुचना दी गई| यात्री सीढ़ियों के मदद से प्लेन से बाहर निकले| फुटेज में यात्रियों को शांत और व्यवस्थित तरीके से प्लेन से उतरते हुए दिखाया गया उस दौरान इमरजेंसी सर्विस के अधिकारी भी वहां खड़े थे| इतनी खतरनाक घटना के बावजूद भी सभी यात्री सुरक्षित हैं| LATAM लैटिन अमेरिका की अग्रणी एयरलाइनों में से एक है|

एयरलाइंस ब्राजील ने एक बयान में कहा कि  हम इस बात पर ज़ोर देते हैं कि फ्लाइट नंबर LA3300 के सभी 172 यात्रियों और 7 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया और मेडिकल टीम के मूल्यांकन के बाद छोड़ कर दिया गया|

About Post Author