पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह ट्वीटर पर दी अहम जानकारी, कल से पूरे प्रदेश के खुलेंगे स्कूल

KNEWS DESK… पंजाब के सभी स्कूल कल से खुल जाएंगे। इसकी जानकारी शिक्षामंत्री हरजोत सिंह के द्वारा ट्वीटर पर दी गई है। पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीटर पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि 17 जुलाई से पंजाब के सभी स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे। राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को यह  सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि पंचायत, शिक्षा, स्थानीय सरकार, सिंचाई, लोकनिर्माण या अन्य विभागों के समन्वय से सरकारी /सहायता प्राप्त /मान्यता प्राप्त औऱ निजी स्कूलों की इमारतें बच्चों की सुरक्षा के तौर पर खतर से रहित हैं।

दरअसल आपको बता दें कि शिक्षामंत्री के द्वारा बताया गया कि सभी स्कूलों एवं प्रबंधन समितियों को भी निर्देश  दिया गया है कि वे आज अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करें कि स्कूल के भवन बच्चों के लिए सुरक्षित हैं और बच्चों को सभी प्रकार की सुरक्षा के लिए वे जिम्मेदार होंगे। यदि किसी स्कूल या क्षेत्र में बाढ़ आ गई है या कोई स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया है तो केवल उन्हीं स्कूलों में सम्बंधित जिलों के डिप्टी कमिश्नर छुट्टी की घोषणा करेंगे।

About Post Author