अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3

KNEWS DESK- अफगानिस्तान में भूकंप ने तबाही मचाई है। इस भूकंप की रिक्टर तीव्रता 6.3 मापी गई है। आपको बता दें कि इस भूकंप से भारी तबाही मची है। ऐसी खबरें भी आ रही है कि इस भूकंप में लगभग 2,000 लोग मार गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं।

अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही

भूकंप ने हेरात शहर से लगभग 40 किमी (25 मील) दूर कई गांवों को तबाह कर दिया है। कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं और लोग अभी भी मलबे के ढेर में फंसे हुए हैं। लोगों द्वारा कम से कम तीन शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। जिंदा बचे लोगों ने खौफनाक मंजर का जिक्र किया जब कार्यालय की इमारतें पहले हिलीं और फिर उनके चारों ओर ढह गईं।

भूकंप के तीन झटके 

आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने कहा कि हेरात प्रांत के ज़ेंडा जान जिले के चार गांवों को भूकंप और उसके बाद के झटकों से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था। इसके बाद तीन बहुत तेज़ झटके आए, जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी, साथ ही कम झटके भी आए।

About Post Author