Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के 1088 नए मामले, 24 घंटे में 26 की मौत

भारत में बुधवार तक पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,088 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो कल से 36.6 प्रतिशत ज़्यादा हैं. मंगलवार की सुबह तक एक दिन 796 मामले दर्ज किए गए थे. पिछले 24 घंटों में दर्ज हुई मौतों की संख्या भी बढ़ी है. आज जहां 26 मौतें दर्ज हुई हैं, वहीं कल ये संख्या 19 थी. डेली पॉजिटिविटी 0.25% पर है.

कुल एक्टिव केस

एक्टिव केस यानी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 10,870 है. यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.03% है. रिकवरी रेट 98.76% पर है. पिछले 24 घंटों में 1,081 लोग ठीक हुए हैं, जिससे अब तक रिकवर हो चुके मामलों की आधिकारिक संख्या 4,25,05,410 हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में कुल 15,05,332 वैक्सीनेशन हुआ है, वहीं, देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,86,07,06,499 वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 4,29,323 कोविड टेस्टिंग हुई है. अबतक देश भर में 79.49 करोड़ टेस्टिंग हो चुकी है.

कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

देश में कोविड के कम मामलों के चलते कई राज्यों ने कोविड प्रतिबंध लगभग खत्म कर दिए हैं. हालांकि, एक दो-राज्यों में XE वेरिएंट मिला है, जिसके बाद चिंता जताई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को कोरोना वायरस के ‘XE’ के बारे में आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह ओमीक्रोन का एक और प्रकार है.

महामारी पूरी तरह समाप्त नहीं, बरतें सावधानी

मांडविया ने कहा कि कोविड-19 के हालात नियंत्रण में हैं, वहीं सरकार इस पर लगातार नजर रख रही है और राज्यों को उसी हिसाब से सलाह दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि महामारी अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है, इसलिए सभी को सावधानी बरतनी होगी.

About Post Author