दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में LNJP अस्पताल की बड़ी बेपरवाही सामने आई है,आपको बता दें कि एक जानकारी के मुताबिक कल 2.00बजे जन्मी बच्ची को डॉक्टरों ने मरा हुआ बताकर डिस्चार्ज करके घर भेज दिया,मगर जब घरवालों ने घर जाकर देखा तो बच्ची जिंदा थी,उसकी सांसे चल रही थी,
आपने सुना होगा कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय,अक्सर देखा होगा कि कई बार लापरवाही के चलते व्यक्ति किसी हादसे का शिकार हो जाता है मगर ऊपर वाला उसको बचा लेता है,ऐसा ही वाक्या दिल्ली से सामने आया है,जिसको सुनकर लोग हैरान है,दिल्ली के LNJP अस्पताल में भगवान का रुप कहे जाने वाले डॉक्टरों ने एक जन्मी बच्ची को मृत बताकर उसको डिस्चार्ज कर दिया,बच्ची को मरा हुआ सुनकर घरवालों के चेहरे पर मासूसी की परत पड़ गई,डिस्चार्ज होने के बाद परिजन बच्ची को घर ले आए, घर आकर देखा तो बच्ची की सांसे चल रही थी,अब इस घटना को भगवान का चमत्कार कहें या डॉक्टरों की बेपहवाही कहें?
वहीं घरवालों ने जब दुबारा अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने बच्ची को देखने से मना कर दिया और उसे ले जाने को कहा.
परिजनों का कहना है कि
घरवालों का कहना है कि लाख मनाने के बाद भी डॉक्टरों ने मासूम को देखने से इंकार कर दिया,जब यह खबर सेंट्रल DCP को पता चली तो बिना समय जायां किए बच्ची की जान को बचाने के लिए अस्पताल के आला अधिकारियों से बातचीत कर इलाज शुरु किया,सही समय पर इलाज होने की वजह से बच्ची की जान बच गई,पुलिस की सहायता से बच्ची का इलाज अभी चल रहा है,