पिज्जा के बीच लगी छोटी स्टूल का क्या काम है?, जानें पूरी जानकारी

KNEWS DESK- पिज्जा सभी को बहुत पसंद होता है| आजकल तो लोग पिज्जा के दीवाने हैं| कुछ लोग वीकेंड पे खाते हैं तो कुछ लोग इसको रोज खाते हैं| जब आप पिज्जा खरीदते हैं तो आपने देखा होगा कि पिज्जा के बीच में एक छोटी सी स्टूल लगी होती है| तो क्या आप जानते हैं कि वो स्टूल पिज्जा पर क्यों लगाया जाता है? चलिए हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं|

पिज्जा के बीच में जो टेबल जैसा लगा होता है उसे आप सब अलग-अलग नाम से बोलते हो, जैसे-पिज्जा टेबल, पिज्जा स्टूल, पिज्जा बोन, पिज्जा चेयर, पिज्जा लोफ्टर, पैकेज सेवर, ट्राइपोड आप उसे यही सब कहते हैं लेकिन असल में वो एक पिज्जा सेवर है| जो पिज्जा को सेफ रखने का काम करता है| दरअसल, ये कई तरीकों से पिज्जा को सेफ रखता है| पहले तो ये पिज्जा और उसके डिब्बे के ऊपर वाले हिस्से के बीच में गैप बनाने का काम करता है| जिससे कि पिज्जा के डब्बे का ऊपर वाला हिस्सा इसको टच ना कर सके|

यह भी कहा जाता है कि  ये पिज्जा को एक स्थित जगह में रखता है| जब पिज्जा के टुकड़े कर दिए जाते हैं तो ये अलग अलग हो सकते हैं| ऐसे में ये टेबल पीस को आपस में जोड़कर और सेफ रखता है| साथ ही ये पिज्जा के टुकड़ों को आसानी से अलग कर देता है| इस तरह इसके कई इस्तेमाल है|

About Post Author