रिपोर्ट :— कुलदीप पंडित
बागपत :–उत्तर प्रदेश के बागपत में ईद उल फितर की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए, इस दौरान जिलाधिकारी राजकमल यादव और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।शहर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह में हजारों मुस्लिम अकीदतमंदो ने एक साथ ईद की नमाज अदा कर मुल्क की खुशहाली और तरक्की के लिए हाथ उठाकर अल्लाह की दरगाह में दुआ मांगी। तो वही बागपत के बड़ौत में स्थित ईदगाह पर एक साथ 12 हजार अकीदतमंदो को ही नमाज पढ़ाने की क्षमता थी लेकिन भारी उत्साह के बीच ईदगाह स्थल पर 28 हजार से भी ज्यादा लोग नमाज के दौरान पहुंच गए। ईदगाह पर जगह न होने के कारण मुस्लिम अकीदतमंदो ने सड़क पर ही ईद की नमाज अदा की। इस दौरान मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्ध रहा। हालांकि जिला प्रशासन ने ईद को लेकर तमाम इंतजाम किए गए थे । चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल लगाया गया था । नमाज के दौरान किसी को परेशानी ना हो इसको लेकर भी प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट था बावजूद इसके सड़कों पर पड़ी गई नमाज चर्चा का विषय बनी हुई है। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने नमाज के बाद मुस्लिम बाहुल क्षेत्र का दौरा किया और नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए अमन चैन और देश की तरक्की के लिए दुआ की अपील की है।जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कहा कि ईद उल फितर का त्यौहार देशभर में मनाया जा रहा है। और आज ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज परंपरागत शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है। उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए सभी व्यवस्था सुदृढ़ की गई थी, उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था पानी की व्यवस्था और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।