उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर के पद निकाली बम्पर भर्तियां, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है| आयोग ने स्टेनोग्राफर के पद पर बम्पर भर्तियां निकाली हैं| भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरू हों चुकी है| इच्छुक उमीदवारों को आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा|आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर 2023 है| आपको भर्ती के बारे में विस्तार से बताते हैं|

भर्ती के लिए 12 वीं पास होना जरूरी

ये भर्ती अभियान राज्य में स्टेनोग्राफर के 277 पद पर भर्ती करेगा| इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना जरूरी है| साथ ही उम्मीदवार को हिंदी आशुलेखन और हिंदी टंकण में 80 शब्द प्रति मिनट और 25 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम स्पीड होनी चाहिए| वह उम्मीदवार जो कि यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे, वह स्टेनोग्राफर मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

उम्र 

इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल व अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है|

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा| सामान्य,ओबीसी,ईडब्ल्यूएस,एससी,एसटी,पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क अदा करना होगा|

सैलरी

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन 29 हजार 200 रुपये से लेकर 93 हजार 200 रुपये तक दिया जाएगा|

आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं| इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें| फिर उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें| अब उम्मीदवार पंजीकरण करें| फिर उम्मीदवार लॉग इन करें| इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें| फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें| अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें| इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें| अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें|

About Post Author