कौन है योगिता जिसके साथ रोमांटिक होते नज़र आए कपिल शर्मा….. फोटो शेयर करते समय क्यों लिखा 5 दिन और?

बॉलीवुड डेस्क, कपिल शर्मा ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है.

कपिल शर्मा अपने प्रोग्राम ‘द कपिल शर्मा शो’ में अक्सर अपने महिला गेस्ट से फ्लर्ट करते नज़र आते है. हाल ही में वो योगिता के साथ रोमांस करते नजर आ रहे है. जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के हैंडल पर पोस्ट किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक फोटो में वो बेहद खुश नजर आ रहे है दूसरी फोटो में वो अकेले उदास बैठे है.

वीडियो शेयर करते हुए लिखा   

कपिल शर्मा ने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 5दिन और फिर वो एक म्यूजिक एल्बम में दिखाई देगें. जिसमें वो योगिता से रोमांस करते हुए दिख रहे है

‘vikram vedha’ के बाद मिली पहचान      

योगिता की विक्रम वेधा फिल्म के बाद वो और भी लोकप्रिय हो गई. और कई दिनों बाद वो इस एल्बम में नजर आएगी।

चाहने वालो ने किए जबरजस्त कमेंट

कपिल शर्मा के पोस्ट के बाद उनके चाहने वालों को उनके गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. तो किसी ने लिखा कि ‘इंतजार नही कर सकता ‘

About Post Author