छावा से विक्की कौशल का शानदार लुक आया सामने, अवतार देख फैन्स ने की जमकर तारीफ

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता विक्की कौशल ने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। उनकी हालिया रिलीज ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करते हुए सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए हैं। फिल्म ने महज तीन दिनों में 116 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन

हाल ही में विक्की कौशल के मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने सोशल मीडिया पर एक BTS (Behind The Scenes) तस्वीर शेयर की, जिसमें अभिनेता को क्लाइमैक्स सीन में जंजीरों से जकड़ा हुआ दिखाया गया है। इस तस्वीर में उनका लुक इतना प्रभावशाली है कि फैंस इसे देखकर छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान को याद कर रहे हैं।

इस तस्वीर में विक्की कौशल बुरी तरह जख्मी और खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। उनके शरीर पर चोटों के गहरे निशान और जगह-जगह से निकले नकली मांस के टुकड़े युद्ध के भयावह मंजर को दर्शाते हैं। बताया जा रहा है कि यह लुक ‘प्रोटेस्ट मेकअप’ का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है, जिससे विक्की के चेहरे और शरीर पर चोटों का प्राकृतिक प्रभाव डाला गया।

प्रीतिशील सिंह का इमोशनल पोस्ट

मेकअप आर्टिस्ट प्रीतिशील सिंह ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, खूनी, फिर भी अपराजित: छत्रपति संभाजी महाराज की शाश्वत आत्मा। #छावा पर हमारे काम की एक झलक। @vickykaushal09, जिन्होंने अपने पहले प्रमुख कृत्रिम परिवर्तन को एक सच्चे शेर के साहस के साथ पूरा किया! उनके इस पोस्ट ने न सिर्फ फैंस बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों को भी भावुक कर दिया।

फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

सोशल मीडिया पर विक्की कौशल के इस लुक को लेकर फैंस जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि ये तो सिर्फ मेकअप है, पर असली छत्रपति संभाजी महाराज ने जो सहा, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती! फिल्म के मेकअप आर्टिस्ट और टीम को सलाम। यह काम ऐतिहासिक सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है! विक्की कौशल की डेडिकेशन देखने लायक है, जय शंभूराजे!

‘छावा’ का धमाकेदार कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले तीन दिनों में शानदार कमाई की है ओपनिंग डे (शुक्रवार) – 31 करोड़ रुपये, दूसरा दिन (शनिवार)  37 करोड़ रुपये और तीसरा दिन (रविवार) 48.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया | तीन दिन में कुल 116.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।

About Post Author