सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में स्टार्स को आया रोना, निक्की तंबोली ने दिवंगत भाई को किया याद

KNEWS DESK –  सोनी टीवी के शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में इन दिनों कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक डिश बनाकर शेफ्स को इंप्रेस कर रहे हैं। राजीव अदातिया से लेकर निक्की तंबोली तक, हर कोई अपने खाने से जजों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश कर रहा है। हाल ही में शो में सभी कंटेस्टेंट्स को एक इमोशनल चैलेंज दिया गया, जिसमें उन्हें अपने करीबियों को समर्पित करते हुए खाना बनाना था। इस दौरान सभी प्रतियोगी भावुक हो गए।

निक्की तंबोली ने दिवंगत भाई को किया याद

निक्की तंबोली को जैसे ही उनके और उनके भाई की बचपन की तस्वीर दिखाई गई, वे खुद को रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। उनका भाई, जो तीन साल बड़ा था, कोविड के दौरान चल बसा था। इस पल में शो की होस्ट और जज फराह खान भी उन्हें हिम्मत देने के लिए आगे आईं। निक्की के लिए यह बेहद भावुक क्षण था, जिसमें बाकी कंटेस्टेंट्स भी उनका समर्थन करते नजर आए।

दीपिका इब्राहिम की भावुक प्रतिक्रिया

निक्की के अलावा, दीपिका इब्राहिम भी अपने पति शोएब इब्राहिम और बेटे रुहान की तस्वीर देखकर भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि शोएब और रुहान उनकी जिंदगी के पिलर हैं। दीपिका ने यह भी बताया कि उनके पति ने हमेशा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया और बेटे के आने के बाद उनकी जिंदगी और खुशहाल हो गई।

तेजस्वी प्रकाश का खास पल

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को उनके पिता और बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा की तस्वीर दिखाई गई। इसमें उनके पिता का बर्थडे सेलिब्रेट किया जा रहा था। इस इमोशनल मूमेंट को महसूस करते हुए, तेजस्वी ने अपने पिता को समर्पित एक बेहतरीन डिश बनाई, जिसे जजों ने खूब सराहा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.