KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में खबर आई है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक गंभीर हादसे में वह घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, एक एक्शन सीन के दौरान उनकी जांघ में गंभीर चोट लग गई और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई। इस खबर के बाद उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चल रही थी, जहां एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान सूरज पंचोली को एक पायरोटेक्निक विस्फोट के ऊपर से कूदना था। हालांकि, विस्फोट निर्धारित समय से पहले हो गया, जिससे वह उसकी चपेट में आ गए। विस्फोट के कारण उनकी जांघ और हैमस्ट्रिंग पर गंभीर जलन हुई।
जलने के बावजूद शूटिंग जारी रखी
हालांकि सेट पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत उनका इलाज किया, लेकिन तेज दर्द और जलन के बावजूद सूरज ने ब्रेक लेने से इनकार कर दिया और पूरे शेड्यूल के दौरान शूटिंग जारी रखी। उनकी इस प्रोफेशनलिज्म को फिल्म के क्रू मेंबर्स ने खूब सराहा।
फिल्म और कास्ट के बारे में
‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ सूरज पंचोली की पहली बायोपिक फिल्म है, जिसे प्रिंस धीमान ने निर्देशित किया है। यह फिल्म गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के युद्ध पर आधारित है। फिल्म में सूरज पंचोली एक अलग अंदाज में नजर आएंगे। इस फिल्म में कई बड़े सितारे भी अहम भूमिकाओं में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय (निगेटिव रोल में) और आकांक्षा शर्मा में दिखेंगे|