KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपनी धार्मिक आस्था के लिए भी जानी जाती हैं। महादेव की परम भक्त सारा अक्सर शिव मंदिरों में दर्शन करने जाती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भक्ति से जुड़ी झलकियां साझा करती रहती हैं। हाल ही में, सारा झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने महादेव का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की।
सादगी भरे अंदाज में दिखीं सारा
सारा अली खान जब बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं, तो उनका लुक एक बार फिर चर्चा में आ गया। उन्होंने सफेद सूट और काले रंग की चुन्नी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद सौम्य और शांत नजर आ रही थीं। मंदिर में दर्शन करने के दौरान उन्होंने खुद को पूरी तरह से शिव की भक्ति में समर्पित कर दिया। सारा ने इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसमें वह मंदिर परिसर के शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आईं।
सोशल मीडिया पर मिल रही मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
सारा जब भी अपनी धार्मिक आस्था से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती हैं, तो फैंस की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं। जहां एक तरफ लोग उनकी सादगी और भगवान के प्रति उनकी श्रद्धा की तारीफ करते हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें उनकी मुस्लिम पहचान को लेकर ट्रोल भी करने लगते हैं।
हाल ही में उनके पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा,”तुम्हें शिव भक्ति करते देखकर अच्छा लगता है, सारा। तुम्हारी सादगी दिल जीत लेती है!” वहीं, एक अन्य यूजर ने सवाल किया,”तुम मुस्लिम होकर मंदिर क्यों जाती हो? क्या कभी नमाज भी पढ़ती हो?” हालांकि, सारा इन ट्रोल्स की परवाह किए बिना खुले दिल से अपनी आस्था को जाहिर करती हैं।
पहले भी कर चुकी हैं ज्योतिर्लिंग के दर्शन
सारा का शिव मंदिरों में जाना कोई नई बात नहीं है। साल 2025 की शुरुआत में पहले सोमवार पर वह मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने गई थीं। उस वक्त उन्होंने लिखा था – “सारा का साल का पहला सोमवार, जय भोलेनाथ।” इसके अलावा, वह काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी कर चुकी हैं।
अगर बात करें सारा अली खान के फिल्मी करियर की, तो वह जल्द ही फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में नजर आएंगी, जिसमें वह एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा, वह विक्की कौशल के साथ भी एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं।