राम चरण-कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ ने की धुआंधार शुरुआत, जानें दर्शकों का रिव्यू

KNEWS DESK – 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’, शंकर के निर्देशन में बनी यह राजनीतिक थ्रिलर, आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी की जोड़ी दूसरी बार साथ नजर आ रही है। पुष्पा 2 और आरआरआर जैसी फिल्मों के बाद, राम चरण ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है। 2 घंटे 44 मिनट की इस फिल्म में राम चरण डबल रोल निभा रहे हैं, जिसमें वे पिता और बेटे दोनों के किरदारों में दिखाई देंगे।

कहानी और किरदारों की झलक

फिल्म में राम चरण आईएएस अधिकारी और उनके पिता के किरदार में नजर आते हैं। कहानी राजनीति, सस्पेंस, और इमोशनल ड्रामा से भरपूर है। कियारा आडवाणी ने फिल्म में अपने किरदार के साथ दमदार छाप छोड़ी है। फिल्म के अन्य कलाकारों में एसजे सूर्या, अंजलि, और समुथिरकानी ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

ट्विटर पर ‘गेम चेंजर’ का धमाका

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ‘गेम चेंजर’ तेजी से ट्रेंड कर रही है। फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही फिल्म की प्रशंसा कर रहे हैं।

https://x.com/LetsXOtt/status/1877479384992592198

https://x.com/Prabhas522452/status/1877473123609579743

https://x.com/ustaad_/status/1877452537701572798

फैंस के रिएक्शन:

  • एक यूजर ने लिखा, “राम चरण ने सेकंड हाफ के फ्लैशबैक में दिल जीत लिया। शंकर का निर्देशन अद्भुत है और फ्लैशबैक का 20-25 मिनट का हिस्सा पूरी फिल्म की जान है।”
  • दूसरे ने लिखा, “फिल्म का पहला भाग शानदार सीन और ट्विस्ट से भरा हुआ है। राम चरण का आईएएस अधिकारी का किरदार बेहद प्रभावशाली है, जबकि थमन का बैकग्राउंड स्कोर कहानी को और ऊंचाई पर ले जाता है।”
  • एक अन्य यूजर ने थिएटर के अंदर का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि दर्शकों ने फिल्म का स्वागत तालियों और सीटी के साथ किया।

https://x.com/cinemarvelindia/status/1877461988961632702

https://x.com/gaja_tweetz/status/187748485711628703

तकनीकी पक्ष की तारीफ

फिल्म के निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी और म्यूजिक को दर्शकों ने खूब सराहा है। थमन के बैकग्राउंड म्यूजिक ने फिल्म के हर सीन को जीवंत कर दिया। वहीं, राम चरण और कियारा की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खासा पसंद आई।

क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिखाएगी कमाल?

राम चरण की आखिरी फिल्म आरआरआर ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। अब देखना यह है कि ‘गेम चेंजर’ क्या बॉक्स ऑफिस पर वही धमाका कर पाती है।

निर्देशक शंकर के लिए एक बड़ी उम्मीद

यह फिल्म शंकर के लिए भी खास है, क्योंकि ‘गेम चेंजर’ के जरिए उन्होंने पहली बार तेलुगु सिनेमा में डायरेक्शन किया है। उनकी पिछली फिल्म ‘इंडियन 2’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, इसलिए ‘गेम चेंजर’ से शंकर और प्रोडक्शन हाउस को बड़ी उम्मीदें हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.