entertainment desk, फेमस यूट्यूबर अरमान मालिक की दूसरी बीवी कृतिका मलिक की डिलीवरी के बाद से ही उनके फैंस दूसरी खुशखबरी का इंतज़ार कर रहे थे. अब ये इंतज़ार ख़तम हो गया है. अरमान मालिक की पहली पत्नी पायल मालिक की डिलीवरी हो गयी है. उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. उन्हें बेटा हुआ है या बेटी ये सस्पेंस भी अरमान मालिक ने अपने vlog में रिवील कर दिया है. पायल ने एक बेटा और एक बेटी को जन्म दिया है.

नन्हें मेहमानों के आने से पूरा परिवार काफी खुश है. अरमान और उनकी दोनों पत्नियां बेटी चाहती थीं. दूसरी बीवी कृतिका की 20 दिन पहले डिलीवरी हुई थी मगर उन्हें बेटा हुआ था. अब सारी उम्मीदें पायल से थीं. पायल ने vlogs में कई दफा कहा था कि उन्हें बेटी तो जरूर होने वाली है. पायल की पहली डिलीवरी से एक बेटा है जिसका नाम चिरायु है. उसे अपने साथ खेलने और राखी बाँधने के लिए एक बहन चाहिए थी. आखिरकार सबकी दुआएं रंग लायीं . पायल और दोनों बच्चे बिल्कुल ठीक हैं. अरमान को जब मालूम पड़ा है उन्हें बेटी हुई है तो वो खुशी से चिल्लाने लगे थे. पायल की डिलीवरी के वक्त अस्पताल में उनकी फैमिली के साथ ऑफिस का स्टाफ मौजूद था. सबने अरमान को पापा बनने की बधाई दी. अरमान के चार बच्चे हो गये हैं. तीन बेटे और एक बेटी. अरमान का कहना है कि अब उनकी फॅमिली कम्पलीट हो गयी है.