अनिल अंबानी की कंपनी की नीलामी,खरीदने की दौड़ में हिंदुजा ग्रुप ने कही ये बात!

Knews Desk:रिलायंस कैपिटल की दूसरी नीलामी प्रक्रिया में हिंदुजा ग्रुप की ओर से कथित तौर पर पहले राउंड में 9,510करोड़ रुपये और दूसरे राउंड में 9,650 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है.पहली नीलामी दिसंबर 2022 में हुई थी और तब टोरेंट ग्रुप ने सबसे अधिक 8,640 करोड़ की पेशकश की थी.

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की दिवालिया कंपनी रिलायंस कैपिटल की दूसरी नीलामी यानी कि 26 अप्रैल को आयोजित हुई.इसमे एकमात्र बोलीदाता हिंदुजा समूह ने लेनदारों को 9,650 करोड़ रुपये की पेशकश की है.इससे पहले हुई नीलामी प्रक्रिया में  टोरेंट ग्रुप सबसे बड़ा बोलीदाता रहा था.लेकिन कंपनी के लिए दूसरी बोली में ये ग्रुप बाहर रहा और इसे गैर कानूनी करार दिया.

नीलामी में हिंदुजा ग्रुप की ओऱ से कथित तौर पर पहले राउंड में 9,510 करोड़ दूसरे राउंड मेें 9,650 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई.इससे पहले अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल के लिए पहली नीलामी दिसंबर 2022 में हुई थी.तब टोरेंट ग्रुप ने सबसे अधिक 8,640 करोड़ रुपये की पेशकश की थी,मगर दूसरी नीलामी प्रक्रिया से पहले टोरेंट

और अमेरिका की इन्वेस्टमेंट फर्म ओकट्री कैपिटल ने शामिल होने के संकेत दिए थे.लेकिन ये दोनों ही इस बार दूर रहे.

बीते साल दिंसबर में आयोजित की गई पहली नीलामी में हिंदुजा समूह 8,110 की रुपये की बोली के साथ दूसरे पायदान पर रहा था,इसके बाद में उसने नीलामी प्रक्रिया से इतर 9,000 करोड़ रुपये की रिवाइज्ड बोली पेश की थी.

हिंदुजा ग्रुप ने पहले राउंड के दौरान 9,510 करोड़ का ऑफर पेश किया और इसे 9,650 करोड़ रुपये दूसरे राउंड तक ले गया.इसके बाद किसी ने जवाबी बोली नहीं बोली,जिस कारण ये सबसे ज्यादा बोली लगाने एकमात्र बिडर था.हिंदुजा की पेशकश उधारदाताओं के लिए 41 फीसदी की कर्ज वसूली के बराबर है.

वहीं हिंदुजा की बोली टोरेंट द्वारा दिसंबर में पहले दौर की नीलामी में पेश की गई बोली से करीब एक हजार करोड़ रुपये अधिक है.अनिल अंबानी की ओर से स्थापित वित्तीय सेवा के कंपनी के पास करीब 400 करोड़ रुपये का थे.वहीं उधारदाताओं के लिए वासूली दसहजार करोड़ रुपये के ऊपर होगी.

 

 

 

 

About Post Author