एलिस कौशिक के शादी वाले बयान पर कंवर ढिल्लों ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘शादी का चक्कर मुझे समझ ही नहीं आया’

KNEWS DESK – टीवी शो ‘पंड्या स्टोर’ से मशहूर हुए एक्टर कंवर ढिल्लों और उनकी को-स्टार एलिस कौशिक इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में, ‘बिग बॉस 18’ के दौरान एलिस कौशिक ने अपने और कंवर के रिश्ते को लेकर एक बयान दिया, जिसमें शादी का जिक्र था। उनके इस बयान के बाद कंवर ने एलिस के दावों से असहमति जताई थी, जिसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। अब कंवर ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स को जवाब दिया है और स्पष्ट किया है कि वे इस मुद्दे पर बार-बार सफाई नहीं देना चाहते।

Pandya Store Couple Kanwar Dhillon Alice Kaushik Shivi Getting Married Soon  Actor Reacts Wedding Rumours - Filmibeat

कंवर ढिल्लों का ट्रोल्स को करारा जवाब

कंवर ढिल्लों ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बार-बार सफाई देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “लोग बिना पूरी जानकारी के बातें बनाते हैं और टिप्पणी करते हैं। यह दुनिया का काम है, जब तवा गर्म था, तो रोटी सेकने आ गए।” कंवर का मानना है कि ट्रोल्स केवल प्रोमो देखकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुँच जाते हैं, जबकि उन्हें पूरी कहानी जाने बिना किसी पर आरोप नहीं लगाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा, “ये सब पेड क्रिटिक्स हैं। मैं इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता।” कंवर ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि अगर किसी को उनके बयानों से आपत्ति है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। कंवर का मानना है कि जब चीजें सामान्य रहती हैं, तो कोई सवाल नहीं करता, लेकिन जैसे ही कोई विवाद सामने आता है, लोग तुरंत प्रतिक्रिया देने लगते हैं।

शादी के सवाल पर कंवर का जवाब

कंवर ने ‘ई टाइम्स’ से बातचीत में कहा कि एलिस के शादी वाले बयान पर उनकी प्रतिक्रिया को गलत समझा गया। उन्होंने कहा, “शादी का चक्कर मुझे समझ में नहीं आया था।” कंवर ने अपनी व्यक्तिगत सोच को स्पष्ट करते हुए बताया कि वे अपनी एनर्जी व्यर्थ विवादों पर नहीं लगाना चाहते। उनका मानना है कि जो लोग उनकी बातों का गलत मतलब निकालते हैं, उन्हें सफाई देना बेकार है।

कंवर ने कहा, “मैं एलिस का समर्थन करता हूं, लेकिन मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत महसूस नहीं होती। जो लोग मेरी बातों को सही तरह से समझना नहीं चाहते, उनके लिए मेरा मन बदलने का कोई फायदा नहीं है।”

About Post Author