इमरान हाशमी ने World Cancer Day पर दिया खास संदेश, आयुष्मान भारत और पीएम-जेएवाई की सराहना

KNEWS DESK – दुनियाभर में आज (4 फरवरी) को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप और अभिनेता इमरान हाशमी ने कैंसर और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के महत्व पर जोर दिया। ताहिरा कश्यप, जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर को मात दी है, और अभिनेता इमरान हाशमी, जिनके बेटे अयान को बचपन में कैंसर हुआ था, ने इस दिन को जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण बताया।

आयुष्मान भारत और पीएम-जेएवाई की सराहना

ताहिरा कश्यप ने कहा, ‘विश्व कैंसर दिवस पर मैं आयुष्मान भारत और पीएम-जेएवाई योजना की सराहना करती हूं। यह योजना उन लोगों के लिए जीवनदायी है, जो गरीब परिवार से आते हैं और महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते।’ उन्होंने आगे कहा कि कैंसर का इलाज एक लंबी और कठिन प्रक्रिया होती है, जिसमें धैर्य और आत्मविश्वास की जरूरत होती है। सरकारी योजनाएं उन मरीजों के लिए आशा की किरण हैं, जो इस कठिन लड़ाई से गुजर रहे हैं।

इमरान हाशमी का संदेश

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के बेटे अयान को महज 4 साल की उम्र में कैंसर हुआ था। इमरान ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, ‘कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में शुरुआती पहचान और सही समय पर इलाज बेहद जरूरी है। मेरा बेटा अयान इस बीमारी से उबर चुका है और इस लड़ाई में हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण था जल्द पहचान और समय पर उपचार।’

उन्होंने पीएम-जेएवाई और आयुष्मान भारत जैसी सरकारी योजनाओं की सराहना की और कहा, ‘ये योजनाएं गरीब परिवारों के लिए जीवनदान हैं, जो उन्हें कैंसर के इलाज की सुविधा प्रदान करती हैं।’

कैंसर जागरूकता की जरूरत

ताहिरा कश्यप और इमरान हाशमी दोनों ने कैंसर जागरूकता पर जोर दिया और कहा कि ‘हम जितना अधिक जागरूक होंगे, इस बीमारी को हराने की हमारी संभावना उतनी ही बढ़ जाएगी।’ उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नियमित जांच कराएं, स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और कैंसर के प्रति सतर्क रहें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.