KNEWS DESK – अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार मामला राजनीति का नहीं बल्कि पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट को लेकर है। ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा कमेंट कर दिया, जिसने इंटरनेट पर आग लगा दी और दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच बहस छिड़ गई।
क्या कहा ट्रंप ने?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, “क्या किसी ने इस बात पर गौर किया है कि जब से मैंने कहा है कि मैं टेलर स्विफ्ट से नफरत करता हूं, तब से वह ‘हॉट’ नहीं रहीं?” ट्रंप का यह पोस्ट कुछ ही देर में वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
https://x.com/PopBase/status/1923374508435529939
फैंस ने किया पलटवार
टेलर स्विफ्ट के फैंस ने ट्रंप की इस टिप्पणी पर जमकर पलटवार किया। एक यूजर ने लिखा, “वो टेलर से नफरत नहीं करते, वो उनसे ग्रस्त हैं।” दूसरे ने कहा,“ट्रंप अब भी टेलर की लोकप्रियता से जलते हैं।” वहीं कई लोगों ने ट्रंप के बयान को “सेक्सिस्ट” और “बचकाना” करार दिया।
ट्रंप समर्थक भी पीछे नहीं रहे। कुछ ने टेलर स्विफ्ट की आलोचना करते हुए कहा कि वह राजनीति में दखल देकर अपनी छवि खराब कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “टेलर अब सिंगर से ज़्यादा राजनीतिक प्रवक्ता बन गई हैं।”
पुराना विवाद फिर उभरा
यह विवाद दरअसल 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ा है, जब टेलर स्विफ्ट ने सार्वजनिक रूप से कमला हैरिस का समर्थन किया था। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, “मैं @kamalaharris को वोट दे रही हूं क्योंकि वह अधिकारों और मुद्दों के लिए लड़ती हैं जिनमें मुझे विश्वास है।” इसके कुछ ही समय बाद ट्रंप ने प्रतिक्रिया में कहा था, “मुझे टेलर स्विफ्ट से नफरत है।” उनका यह बयान भी तब काफी वायरल हुआ था।
क्या ये सिर्फ चुनावी रणनीति है?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसमें वे युवाओं के बीच लोकप्रिय हस्तियों को निशाना बनाकर अपने कोर वोटबेस को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं स्विफ्ट के फैंस इसे व्यक्तिगत हमले के तौर पर देख रहे हैं।