बिग बॉस 17 के बाद विक्की जैन के हाथ लगा एक नया प्रोजेक्ट, इस रियलिटी शो में अंकिता के बिना करेंगे एंट्री 

KNEWS DESK – अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की ‘बिग बॉस 17’ के बाद से पॉपुलैरिटी काफी बढ़ चुकी है| शो में विक्की ने अपनी परफॉर्मेंस से अपनी अलग पहचनाई बनाई है| शो में उनका सफर बेहद शानदार रहा| वहीं अब खबर है कि बिग बॉस 17 के बाद विक्की के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है|

Vicky Jain Wiki Biography, Age, Height , Weight, Wife, Girlfriend, Family, Net Worth, Current Affairs - StudyBizz Bigg Boss

विक्की जैन के हाथ लगा एक और बड़ा प्रोजेक्ट 

जी हां, शो के मास्टरमांइंड कहे जाने वाले विक्की की लॉटरी लग गई है| चर्चा है कि ‘बिग बॉस 17’ के बाद अब वह एक और रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं| एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की को ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लिए अप्रोच किया गया है| बताया जा रहा है कि बतौर कंटेस्टेंट विक्की इस शो में पार्टिसिपेट करेंगे|

अंकिता लोखंडे के बिना शो में करेंगे एंट्री 

खबरों के मुताबिक, विक्की इस बार अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ नहीं बल्कि अकेले ही शो में एंट्री लेंगे| अभी तक मेकर्स की तरफ से इस बात की कोई पुष्टी नहीं हुई है| अगर ऐसा हुआ तो, इस बार जनता को विक्की का इंडिविजुअल गेम देखने को मिलेगा| बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था| वहीं दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था और इसके विजेता एल्विश यादव थे|

बिग बॉस 17 में विक्की का शानदार रहा सफ़र 

विक्की जैन का बिग बॉस 17 में एविक्शन काफी शॉकिंग था| फिनाले के बेहद करीब आने के बाद विक्की गेम से आउट हो गए थे| हर कोई उन्हें टॉप 5 में देख रहा था क्योंकि विक्की के गेम को काफी पसंद किया गया था| उन्हें शो का मास्टर माइंड भी कहा गया था| इसके अलावा अंकिता संग विक्की का रिश्ता भी खूब सुर्खियों में रहा| शो के पहले दिन से ही उनकी लड़ाई देखने को मिली, जो फिनाले तक चली|

शो से बाहर आते पत्नी अंकिता पर लुटाया प्यार

वहीं घर में भले ही अंकिता और विक्की को लड़ते-झगड़ते देखा गया हो, लेकिन घर से बाहर आते ही ये कपल एक-दूसरे पर प्यार बरसाता दिखा| विक्की ने इंस्टाग्राम पर अंकिता के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जहां वह अंकिता को चीयर करते हुए दिखे|

यह भी पढ़ें – CM मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान, कहा- ‘हरियाणा में जल्द पूरी होगी 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया’

About Post Author