रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली बंपर पद पर भर्तियां, 4 अक्टूबर के पहले कर दें अप्लाई

KNEWS DESK – रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बंपर पदों पर भर्ती  वैकेंसी निकाली है| जिसका आवेदन कुछ समय बाद बंद हो जतेगा अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द फॉर्म भर दें| इनके लिए ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं| इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल के बारे में आपको बताते हैं|

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ समय पहले असिस्टेंट के बंपर पद पर वैकेंसी निकाली थी| इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी| इसलिए अगर आप भी इन पद के लिए आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों तो आखिरी तारीख का इंतजार न करें और जल्द से जल्द फॉर्म भर दें| अंत में कई बार लोड ज्यादा होने से वेबसाइट काम नहीं करती या धीमी कम करती है|

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट

RBI के असिस्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट का पता opportunities.rbi.org.in है, जबकि इन भर्तियों का नोटिस देखने या कोई भी और डिटेल जानने के लिए आपको rbi.org.in. वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा|

असिस्टेंट के कुल पद 

RBI की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट के कुल 450 पद भरे जाएंगे| इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2023 है| एप्लीकेशन लिंक 13 सितंबर को खुल गया था|

आवेदन के लिए एलिजबिलिटी

पद के अनुसार पाक्षता अलग-अलग है जिसकी विस्तार में जानकारी नोटिस से पायी जा सकती है| मोटे तौर पर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं| रिजर्व कैटेगरी को इसमें छूट मिलेगी| इन पद के लिए एज लिमिट 20 से 28 साल तय की हई है|

सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा| मुख्य तौर पर प्री और मेन्स एग्जाम देने होंगे और लैंग्वेज प्रोफीशियेंसी टेस्ट लिया जाएगा| एक चरण पार करने वाला ही दूसरी स्टेज पर जाएगा| सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 47,849 रुपये सैलरी दी जाएगी| इसके साथ ही और भी बहुत से एलाउंस मिलेंगे|

About Post Author