सीएम योगी ने किया आगाह, प्रदेश में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर!

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे योगी

गाजियाबाद- प्रदेश में दिन ब दिन बढ़ते कोरोना के मामलों के प्रति सीएम योगी ने आगाह करते हुये कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सीएम योगी आज गाजियाबाद के लोनी स्थित संतोष अस्पताल का निरीक्षण करने पहुँचे थे, जहाँ पर उन्होने बड़ी बात कही। उन्होने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सहित पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी से डटकर मुकाबला कर रहा है, यही वजह है कि देश में 157 करोड़ वैक्सीन अब तक लग चुकीं हैं। उन्होने कहा कि पीएम के नेतृत्व में लोगों को कोरोना की 2 वैक्सीन लगी हुई हैं।

बोले सीएम यूपी में सबसे कम मरीज

बढ़ते कोविड मामलों पर नजर बनाये हुये सीएम योगी आदित्य़नाथ ने कहा है कि यूपी में कोविड नियंत्रण हेतु हमारी सरकार ने बढ़िया काम किया है। उन्होने कहा कि यह सरकार कि प्रतिबद्धता ही है कि प्रदेश में जितने कोरोना मरीज हैं, उनसे ज्यादा कोविड बेड खाली पड़े हैं। प्रदेश में अब भी कोविड के 1 प्रतिशत से कम मरीज हैं, जिसका मतलब है कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। उन्होने कहा कि यूपी ने कोरोना से निपटने के लिये पूरी तैयारी कर ली है।

About Post Author