कानपुर:एक युवक की सुहागरात के पहले ही उसकी हत्या कर दी गई,वहीं मामले में पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था,वहीं मृतक युवक की मां का आरोप है कि घटना के 9महीने बाद भी पुलिस आरोपियों का पता लगाने में नाकाम रही है,मृतक युवक के परिजन फिर से मिले कानपुर कमिश्नर से और लगाई न्याय की गुहार.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शादी की पहली रात को ही दूल्हे की हत्या कर दी गई थी,वहीं हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया,मामले के 9 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है, मृतक की मां ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. आरोप है कि बेटे की हत्या में उसकी पत्नी का भी हाथ है,
आपको बता दें कि कानपुर के घाटमपुर के निवासी सर्वेश की शादी 17 मई2022 को हुई थी,जिसके बाद 19मई को सुहागरात से पहले ही सर्वेश का शव उसके घर से 20 किलोमीटर दूर पड़ा मिला था,वहीं मृतक के परिजनों के तहरीर के अनुसार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया,मगर मामले के 9महीने बीत जानें के बाद भी पुलिस किसी आरोपी का पता नहीं लगा पाई,
शादी का कार्ड लेकर पहुंची कमिश्नर मृतक की मां
वहीं बेटे की हत्या के 9 महीने बीत जाने के बाद भी जब हत्यारों का पता लगाने में नाकाम रही पुलिस तो मृतक सुर्वेश की मां बेटे की शादी का कार्ड लेकर कमिश्नर दफ्तर पहुंची,वहीं मृतक की मां ने बताया कि सुहागरात के दिन दुल्हन के फोन पर किसी का फोन व मैसेज आया था,जिसके बाद मृतक सर्वेश कमरे से बाहर निकल कर बाहर गया,जिसके बाद उसका घर से 20 किमी दूर अर्धनग्न हालात में उसका शव पड़ा मिला,
वहीं मां का कहना है कि जिस नंबर से बहू के फोन पर कॉल आई थी,उस पर पलट कर कॉल करने के बाद फोन रिसीव नहीं हो हुआ था,वहीं पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया,मगर हत्या के 9महीने गुजर जानें के बाद भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में नाकाम रही है,
परिजनों का आरोप है कि
वहीं मृतक के घरवालों का कहना है कि बेटे की हत्या में बहू के हाथ होने की बात कहीं,क्योंकि उसके ही फोन पर कॉल आया था जिसके बाद बेटा घर से बाहर निकला था,न ही पुलिस ने नंबर के आधार पर कोई कार्रवाई की न ही पूछताछ की,
मामले पर एडीसीपी ने कहा
वहीं मामले पर ADCP बृजेश द्विवेदी ने कहा कि हत्या के मामले की FIR घाटमपुर में दर्ज है,वहीं पुलिस को निर्देश जारी किए गए है कि जल्द से जल्द हत्या का खुलास कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.