नगर निकाय चुनाव अपडेट:अमरोहा में फर्जी मतदान को लेकर हुआ फथराव

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होगा | प्रथम चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलो में 10 नगर निगमों ; 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतो के चुनाव होगे। करीब 2.40 करोड मतदाता  7593 पदों के लिए 44 हज़ार से अधिक उम्मीदवारों के लिए भाग्य का फैसला करेगे ।

दरअसल आपको बता दें कि यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होने हैं. पहले चरण में कुल 390 निकायों और 7,288 वार्डों में चुनाव के लिए 23,617 मतदान स्थल और 7362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण में अलग-अलग पदों के लिए 44 हजार 232 उम्मीदवार मैदान में हैं. 10 पार्षद सहित 85 लोग पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं. निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को है. इसके बाद 13 मई को दोनों ही चरणों के वोटों की गिनती होगी।

37 जिलो में होगा मतदान 

शामली ;मुजफरनगर,बिजनोर ,रामपुर ,आगरा ,हरदोई ,लखनऊ ,गोंडा ,कुशीनगर ,सीतापुर ,प्रयागराज ,गाजीपुर ,फतेहपुर , रायबरेली ,बनारस ,मैनपुरी ,प्रतापगड ,देवरिया ,लखीमपुर खीरी ,महाराजगंज ,बलरामपुर ,जलौन ,फिरोजाबाद ,गोंडा ,झासी ,अमरोहा ,मथुरा ,मुरादाबाद ,उन्नाव ,चंदोली व जौनपुर

अमरोहा में हुआ पथराव

यूपी के अमरोहा जनपद के गजरौला नगरपालिका क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर  फर्जी मतदान को लेकर हुआ पथराव।  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है.  अमरोहा जनपद की गजरौला नगर पालिका के एक पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान रोकने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया।  इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी अधिकारी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

1 बजे तक का अपडेट……….

अमरोहा में सुबह 1 बजे 43.34 % मतदान

आगरा में 1 बजे तक 30.16% मतदान हुआ

कुशीनगर में बजे तक 39.90% मतदान हुआ

गोण्डा में 1 बजे तक 39.87% मतदान हुआ

गोरखपुर में 1 बजे तक.. % मतदान हुआ

देवरिया में 1 बजे तक 36.20% मतदान हुआ

प्रयागराज में 1 बजे तक 35% मतदान हुआ

फिरोजाबाद में 11 बजे तक 24.97% मतदान हुआ

बलरामपुर में 11 बजे तक 22.37% मतदान हुआ

बहराइच में 1 बजे तक 34.60% मतदान हुआ

बिजनौर में 1 बजे तक 40% मतदान हुआ

महाराजगंज में 11 बजे तक 22.97% मतदान हुआ

मुरादाबाद में 11 बजे तक 24.88% मतदान हुआ

रामपुर में 11 बजे तक 18.57% मतदान हुआ

रायबरेली में 1 बजे तक 32.20% मतदान हुआ

लखनऊ में 1 बजे तक % मतदान हुआ

वाराणसी में 9 बजे तक5.25% मतदान हुआ

सम्भल 11बजे तक 23.05% मतदान हुआ

सहारनपुर में 11 बजे तक 28.2% मतदान हुआ

हरदोई में 1 बजे तक 26.34% मतदान हुआ

उन्नाव में बजे तक 36.93% मतदान हुआ

सीतापुर में 1 बजे तक …% मतदान हुआ

श्रावस्ती1 बजे तक 40.28% मतदान हुआ

शामली 1 बजे तक…% मतदान हुआ

ललितपुर में 1 बजे तक… % मतदान हुआ

लखीमपुर खीरी में 1 बजे तक 34.13% मतदान

मैनपुरी  में 1 बजे तक 36.70% मतदान हुआ

झांसी में 1 बजे तक 30.53% मतदान हुआ

जौनपुर में 1 बजे तक …. % मतदान हुआ

फतेहपुर में 1 बजे तक  33.94% मतदान हुआ

जालौन में 1 बजे तक ….% मतदान हुआ

मुजफ्फरनगर में 1 बजे तक 36.20% मतदान हुआ

कौशाम्बी में 1 बजे तक 34.31% मतदान हुआ

गाजीपुर में 1 बजे तक 34.33% मतदान हुआ

चन्दौली में 1 बजे तक ….% मतदान हुआ

प्रतापगढ़ में 1 बजे तक 31.34% मतदान हुआ

प्रयागराज में 1 बजे तक 31.24% मतदान हुआ

About Post Author