कड़ी सुरक्षा के बीच नगर पंचायतों में हो रहा अध्यक्ष व सभासदों का चुनाव

प्रयागराज, नगर निकाय चुनाव।प्रयागराज मे नगर निकाय चुनाव आज गुरुवार को पुलिस व प्रशासन की निगहबानी मे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रहा है।सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस सहित पैरा मिलिट्री फोर्स व एलआईयू सहित प्रशासन के अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिऐ पैनी नजर रख रहे है।जनपद के यमुनापार क्षेत्र के सिरसा, भारतगंज, कोरांव, शंकरगढ़ नगर पंचायत क्षेत्रों मे अध्यक्ष व सभासदों के चुनाव के लिऐ मतदान हो रहा है।

नगर पंचायत सिरसा मे अध्यक्ष पद के लिऐ भाजपा समर्थित उम्मीदवार विपिन केसरी के सामने उनकी पत्नी रजनी केशरी निर्दलीय व सपा समर्थित उम्मीदवार श्यामकृष्ण यादव के सामने उनकी पत्नी अर्चना यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रही है।यहां अध्यक्ष पद के लिऐ भाजपा,सपा,बसपा,आम आदमी पार्टी, जन अधिकार पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल आठ प्रत्याशी मैदान मे है। सिरसा नगर पंचायत मे कुल 11वार्ड है।वार्डों के सभासदों के लिऐ 50 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है।यहाँ कुल 10700 महिला पुरुष मतदाता है।वहीं भारतगंज नगर पंचायत क्षेत्र मे कुल13 वार्ड है। जहां अध्यक्ष पद के लिऐ भाजपा समर्थित एक उम्मीदवार अनीता सोनी सहित सात अन्य निर्दलीय उम्मीदवार कुल 08 प्रत्याशी मैदान में है।13 वार्डों के लिऐ कुल 56 प्रत्याशी सभासद का चुनाव लड़ रहे है।जहाँ 17550महिला पुरुष मतदाता है।यहाँ भी चार बहुऐं सास के आमने सामने तो देवरानी जेठानी भी चुनावी दंगल मे है।

कोरांव नगर पंचायत में कुल 11 वार्ड है। कुल मतदाताओं की संख्या 12086 है।अध्यक्ष पद के लिऐ भाजपा,सपा,आम आदमी पार्टी के अलावा सात निर्दलीय सहित कुल दस प्रत्याशी चुनाव मे है।वार्डों में सभासदों के पद के लिए 49 प्रत्याशी मैदान मे है।नगर पंचायत शंकरगढ़ मे कुल 12 वार्ड एवं 14261 महिला पुरुष मतदाता है।शंकरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी तथा सभासद के लिए 59 प्रत्याशी मैदान मे है।निष्पक्षता एलं शांतिपूर्वक मतदान को लेकर मतदाताओं ने बताया ऐसी ब्यवस्था पहली बार देखने को मिली हैं।

 

About Post Author