प्रतापगढ में पुलिस ने कई जगह से शराब का जाखिरा,इससे पहले भी शराब माफिया जा चुका है जेल

रिपोर्ट:महफूज हसन

प्रतापगढ: शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान के दौरान आबकारी विभाग ने छापेमारी कर करीब करोड़ो की एक्सपायरी शराब को जमीन के अंदर व तालाब से किया बरामद.

उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओ के खिलाफ एक बार फिर से पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की ,प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना इलाके के बलीपुर गांव में आज एक बार फिर टिन शेड में खुदाई कर व तालाब से गोताखोरों की मदद से भारी मात्रा में गैर राज्य की अवैध रॉयल प्लेयर ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद करने में कामयाब हुई, एसडीएम कुंडा की अगुआई में आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में तालाब से बोरियों में भरी शराब बरामद हुई है। गुड्डू सिंह के भाई के टिन शेड में जेसीबी से की गई खोदाई, पुलिस के अनुसार तालाब से गोताखोरों द्वारा यह शराब बरामद किया गया है।

जमीन के अंदर छुपा कर रखी एक्सपायरी शराब

बरामद शराब मार्च 2021 की पैकिंग डेट की बताई जा रही है, गौरतलब है की इसके पूर्व करोडो रुपये की अवैध शराब गौशाला में जेसीबी से खुदाई करके बरामद कर जब्त की जा चुकी है।

पहले भी शराब मामले में जा चुका है जेल

इस के मामले में जेल जा चुके गुड्डू सिंह के आरोप के बाद जागा प्रशासन तो आज जेसीबी लेकर गांव पहुंच गया और यह कार्यवाही की गई है.

 

 

About Post Author