4 दिन पहले कोई बुजुर्ग महिला की हत्या में चार हत्यारोपी गिरफ्तार पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्ट:रण विजय सिंह

अमेठी:चार दिन पहले हुए बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया.हत्या में शामिल एक युवती समेत चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.हत्यारो के पास से हत्या में प्रयुक्त हँसिया,चाकू,15 हजार रुपए,आर्मी आश्रित दो कार्ड,दो मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है.

दरअसल गांव की रहने वाली पलक चतुर्वेदी का गांव के ही रहने वाले अंकुश से प्रेम प्रसंग चल रहा था।पलक अक्सर माया के घर जाती थी खाना बनाने के साथ ही वहां रुक भी जाती थी।पलक के प्रेमी अंकुश ने मार्केट से काफी पैसा उधार ले रखा था जिसे वापस करने का उस पर दबाव पड़ रहा था।अंकुश ने जब पूरी बात पलक को बताई तो पलक ने कहा कि गांव के ही रहने वाले करुणाशंकर तिवारी के पास काफी पैसा है और उसके सभी बेटे नौकरी करते है और बेटियों की शादी हो गई है।घर मे सिंर्फ करुणाशंकर और उनकी पत्नी माया देवी ही रहते है।योजना के मुताबिक पलक 19 मार्च की सुबह माया के घर पहुँची और उसे खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर सुला दिया लेकिन उस दिन किसी कारण घटना नही हो सकी।प्लान के तहत 20 मार्च को पलक माया के पति करुणाशंकर तिवारी को दवा दिलाने शाहगढ़ बाजार ले गई जिसके बाद इसी गांव के दूसरे पुरवे के रहने वाले अंकुश यादव,विनय यादव और रोशन यादव माया देवी के घर मे दोपहर करीब 12 बजे दाखिल हुए और चाकू से हमला कर दिया लेकिन चाकू टूट गया जिसके बाद साथ लाये हँसिये से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।

हत्या के बाद हत्यारो ने पूरे घर की तलाशी ली आलमारी और बक्से को तोड़कर 32 हजार रुपए, मोबाइल फोन,आधार कार्ड सहित कई सामान लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

घटना का खुलासा करते हुए अमेठी एसपी ने कहा कि 20 मार्च को बुजुर्ग महिला की गला काटकर हत्या हुई थी।बुजुर्ग महिला की हत्या गांव के चार लोगों ने पैसे के चक्कर मे की थी।हत्या में प्रयुक्त चाकू,हँसिया,15 हजार रुपए समेत अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है।मामले का खुलासा करने करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का नगद इनाम भी दिया जाएगा।

 

About Post Author