देवरियाः स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, सौतेले बेटे ने 50 हजार की सुपारी देकर कराई थी अपने ही पिता की हत्या

डिजिटल डेस्क-  देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या की साजिश मृतक के सौतेले बेटे ने रची थी, जिसने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर पिता की कुल्हाड़ी से हत्या करवाई थी। पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर के आदेश पर गठित रुद्रपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने इस हत्या कांड का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने 2 आरोपियों मृत्युंजय पाल, एवं अमन निषाद को गिरफ्तार किया है। हत्यारा मृत्युंजय पाल है, जो मृतक धनंजय पाल का सौतेला बेटा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

संपत्ति बंटवारे को लेकर दी थी हत्या की सुपारी

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सौतेले बेटे मृत्युंजय पाल ने बताया कि संपत्ति और जमीन के बंटवारे के विवाद में उसने पिता की हत्या की साजिश रची। उसने अपने साथियों को 50 हजार रुपये की सुपारी देकर 27-28 जून की रात कुल्हाड़ी से हत्या करवाई। हत्या के बाद आरोपियों को 2 हजार और 13 हजार रुपये फोनपे के जरिए दिए गए। बाकी रकम बाद में देने की बात थी। पुलिस ने इस लेन-देन के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं। धनंजय पाल का शव 28 जून की सुबह उनके ही स्कूल के बरामदे में मिला था। पत्नी की तहरीर पर हत्या का केस अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज हुआ था।

दो गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

पुलिस टीमों ने लगातार साक्ष्य जुटाकर हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया। अभी 3 अन्य फरार आरोपी – कमरुद्दीन उर्फ तालीवान, अभिषेक उर्फ भोलू और राहुल – की तलाश जारी है। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी है। इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी देवरिया ने बताया कि रुद्रपुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर गंभीर हत्या कांड का खुलासा किया है। संपत्ति विवाद में बेटे ने सुपारी देकर हत्या करवाई। दो अभियुक्त गिरफ्तार हैं, बाकी तीन की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *