KNEWS DESK… समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक आजम खान रामपुर कोर्ट से हेट स्पीच के मामलें में बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने सपा नेता को दो साल की सजा सुनाई है।साथ ही 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
दरअसल आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए भाषण को लेकर रामपुर कोर्ठ में मामला चल रहा था जहां पर आज उसी हेट स्पीच मामले की सुनवाई हुई है। जिसमें रामपुर कोर्ठ ने सपा नेता आजम खान के दोषी करार देते हुए दो साल की सजा साथ ही एक हजार रुपए का आर्थिक दंड भी दिया है।
यह भी पढ़ें… योगी सरकार ने सपा नेता आजम खान की Y श्रेणी सुरक्षा ली वापस
जानकारी के लिए बता दें कि जहां एक तरफ सपा नेता आजम खान आगामी 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए थे तो वहीं आज दूसरी तरफ हेट स्पीच के मामलें में रामपुर कोर्ट के द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद अब सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आजम खान के ऊपर और भी मामले दर्ज हैं जिनकी सुनवाई कोर्ठ में चल रही है और जल्द ही हो सकता है कि कोर्ट उन मामलों पर भी फैसला सुना सकती है।
यह भी पढ़ें… कोलकत्ता में SP अधिवेशन में नहीं पहुंचे आजम खान,शफीकुर्रहमान,जानें क्या रही वजह